[REQ_ERR: 401] [KTrafficClient] Something is wrong. Enable debug mode to see the reason. उत्तर प्रदेश – Budaun Amar Prabhat http://www.budaunamarprabhat.com सच का साथी Thu, 25 Jan 2024 13:04:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.8.9 http://www.budaunamarprabhat.com/wp-content/uploads/2020/07/cropped-amar-prabhar-logo-512x512-1-32x32.jpg उत्तर प्रदेश – Budaun Amar Prabhat http://www.budaunamarprabhat.com 32 32 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा मिशन हॉस्पिटल में जांचों पर विशेष छूट – डॉ मेघा वार्ष्णेय http://www.budaunamarprabhat.com/a-5669/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5669/#respond Thu, 25 Jan 2024 13:04:09 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49286

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा मिशन हॉस्पिटल में जांचों पर विशेष छूट   – नगर के सिरासौल रोड स्थित बाबा मिशन हॉस्पिटल में कल 26 जनवरी के शुभ अवसर सभी प्रकार की जांचों पर 50% की छूट दी जाएगी एवं इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मात्र ₹200 में किया जाएगा व ओपीडी शुल्क बिल्कुल […]

The post गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा मिशन हॉस्पिटल में जांचों पर विशेष छूट – डॉ मेघा वार्ष्णेय appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा मिशन हॉस्पिटल में जांचों पर विशेष छूट

 

– नगर के सिरासौल रोड स्थित बाबा मिशन हॉस्पिटल में कल 26 जनवरी के शुभ अवसर सभी प्रकार की जांचों पर 50% की छूट दी जाएगी एवं इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मात्र ₹200 में किया जाएगा व ओपीडी शुल्क बिल्कुल निशुल्क रहेगा ! यह जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा वार्ष्णेय ने दी हैं।

The post गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा मिशन हॉस्पिटल में जांचों पर विशेष छूट – डॉ मेघा वार्ष्णेय appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5669/feed/ 0
टीएमयू में जुटेंगी रूस, चीन समेत 11 देशों की आईटी हस्तियां http://www.budaunamarprabhat.com/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9a%e0%a5%80/ http://www.budaunamarprabhat.com/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9a%e0%a5%80/#respond Thu, 21 Dec 2023 11:05:44 +0000 http://www.budaunamarprabhat.com/?p=49283

ख़ास बातेंः
भारत समेत बांग्लादेश, रूस, यूनाइटेड स्टेट, हाँगकाँग, ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, सऊदी अरब, उज़्बेकिस्तान और इराक़ समेत कुल 11 देशों के आईटी विशेषज्ञ साझा करेंगे अपने अनुभव
कॉन्फ्रेंस के 15 तकनीकी सत्रों में 10 ट्रैक में देश-विदेश के शोधार्थियों की ओर से पढ़े जाएंगे 105 शोध पत्र
भारत के उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, कर्नाटक आदि से कुल 12 राज्यों के प्रतिभागी पढ़ेंगे अपने रिसर्च पेपर्स
2012 में प्रारम्भ हुई इस स्मार्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की अब तक की कुल 11 वर्षों की यात्रा में 1500 से अधिक शोध पत्र किए जा चुके हैं प्रस्तुत
इस बरस आने वाले विदेशी मेहमानों के अलावा हंगरी, आइसलैंड, मलेशिया, नॉर्वे, ओमान, मिस्र, रोमानिया आदि देशों के भी आईटी विशेषज्ञ अपने-अपने विचार कर चुके हैं साझा

The post टीएमयू में जुटेंगी रूस, चीन समेत 11 देशों की आईटी हस्तियां appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी-सीसीएसआईटी की ओर से 22 और 23 दिसंबर को सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स-स्मार्ट 2023 पर 12वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। सालना यह कॉन्फ्रेंस टीएमयू के सीसीएसआईटी और आईईईई यूपी अनुभाग के साथ तकनीकी सह-प्रायोजन में संयुक्त रूप से ब्लेंडेड मोड में होगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत समेत बांग्लादेश, रूस, यूनाइटेड स्टेट, हाँगकाँग, ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, सऊदी अरब, उज़्बेकिस्तान और इराक़ समेत कुल 11 देशों के आईटी विशेषज्ञ अपने-अपने विचार साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस के 15 तकनीकी सत्रों में 10 ट्रैक मंे देश-विदेश के शोधार्थियों की ओर से कुल 105 शोध पत्र पढे जाएंगे। भारत के तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और कर्नाटक समेत कुल 12 राज्यों के प्रतिभागी अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, सूचना सुरक्षा एवं इंजीनियरिंग, उभरती तकनीकी, आईओटी और वायरलेस संचार, ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी, उद्योग 4.0, शिक्षा 4.0, सिस्टम मॉडलिंग और डिज़ाइन कार्यान्वयन उपकरण, सर्किट, सामग्री और प्रसंस्करण, पावर, ऊर्जा और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों पर दुनिया भर के आईटी विशेषज्ञ अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (एबीवी-आईआईआईटीएम) ग्वालियर के निदेशक प्रो. एसएन सिंह समेत टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डाइरेक्टर श्री अक्षत जैन, वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, सीसीएसआईटी के विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज, सीसीएसआईटी के प्रॉक्टर प्रो. आरसी त्रिपाठी, सभी टेक्निकल चेयर्स, टेक्निकल को-चेयर्स, एचओडी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स एवं प्रतिभागियों की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।

22 दिसंबर को आईआईटी रूड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. संजय कुमार घोष बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि एसएजीई यूनिवर्सिटी, भोपाल के संस्थापक कुलपति डॉ. वी के जैन, एचबीटीयू, कानपुर के डीन-अनुसंधान एवं विकास प्रो. रघुराज सिंह, मेटा, पिट्सबर्ग, यूनाइटेड स्टेट के एफएआईआर-फंडामेंटल एआई रिसर्च शोधकर्ता डॉ. उन्नत जैन बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन एनआरएससी-इसरो, हैदराबाद के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि मेटा, पिट्सबर्ग, यूनाइटेड स्टेट के एफएआईआर-फंडामेंटल एआई शोधकर्ता डॉ. उन्नत जैन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर एवं एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी स्वागत भाषण एवं कॉन्फ्रेंस की थीम प्रस्तुत करेंगे, जबकि कॉन्फ्रेंस चेयर और सीसीएसआईटी के वाइस प्रिंसिपल प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आईईईई यूपी अनुभाग के एडवाइज़र एवं आईआईटी कानपुर के एमई विभाग के प्रो. जे रामकुमार और आईईईई यूपी अनुभाग के प्राधिकारी एवं बीटीके आईटी, द्वारहाट उत्तराखंड के ईसीई विभाग के डॉ. वरुण केआर काकर, जबकि दूसरे दिन आईईईई यूपी अनुभाग के सेक्शन चेयर और आईआईआईटी इलाहाबाद के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. सतीश कुमार सिंह और आईईईई यूपी अनुभाग के प्राधिकारी एवं बीटीके आईटी, द्वारहाट उत्तराखंड के ईसीई विभाग के डॉ. वरुण केआर काकर ऑब्ज़र्वर्स के रूप में मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग का विमोचन भी किया जाएगा। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

विदित है कि वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुई इस स्मार्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की अब तक की कुल 11 वर्षों की यात्रा में भारत समेत बांग्लादेश, रूस, यूनाइटेड स्टेट, यूके, हाँगकाँग, ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, सऊदी अरब, उज़्बेकिस्तान, इराक़, हंगरी, आइसलैंड, मलेशिया, नॉर्वे, ओमान, मिस्र, रोमानिया आदि से कुल 19 देशों के आईटी विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार साझा किए हैं। इस दौरान अब तक कुल 1500 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं। इस दौरान विश्व के कई जाने-माने आईटी विशेषज्ञों ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की है, जिनमें मुख्य रूप से वोल्गोग्राड राज्य तकनीकी यूनिवर्सिटी, रूस के प्रो. डॉ. डेनिला पैरिगिन, राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास, आईसीएसआई, रामनिकु वाल्सिया, रोमानिया की मिस मारिया सिमोना राबोका, एमिटी यूनिवर्सिटी, ताशकंद आईटी विभाग और इंजीनियरिंग के डॉ. गौरव अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत कर चुके हैं। यूनिवर्सिटी पुत्रा मलेशिया, सेलांगोर, मलेशिया के प्रो. अबू बकर अब्दुल हामिद और डॉ. मोहम्मद रिद्ज़वान, शारदा यूनिवर्सिटी उज्बेकिस्तान की एसोसिएट डीन डॉ. पूजा, ऐमिटी यूनिवर्सिटी उज्बेकिस्तान की डॉ. नैना चौधरी, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ढाका के प्रो. अब्दुस सत्तार, इओतवोस लोरंड विश्वविद्यालय, बुडापेस्ट, हंगरी के डॉ. चमन वर्मा, साउथ वैली यूनिवर्सिटी, मिस्र के सीई विभाग के प्रो. हम्माम अलशाज़ली आदि रहे।

स्मार्ट-2023 कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वोल्गोग्राड स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रूस के डॉ. डेनिला पैरिगिन, डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बांग्लादेश के सीएसई और इंजीनियरिंग विभाग के श्री मोहम्मद सादेकुर रहमान, जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के आईईटी, सीईए विभाग के प्रोफेसर एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं शैक्षणिक सहयोग के डीन प्रो. दिलीप के शर्मा, गुरुकुल कांगड़ी, विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ.करमजीत भाटिया, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के डॉ. आशुतोष भट्ट, शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस, गौतमबुद्धनगर के डॉ. सुमित तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में ऑनलाइन शिरकत करेंगे, जबकि एमजेपीआरयू, बरेली के सीएसई डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. रावेंद्र सिंह, एमजेपीआरयू, बरेली के सीएसआईटी डिपार्टमेंट के डॉ. विनय ऋषिवाल, एनआईएआईडी सीआरएमएस के वरिष्ठ डेटाबेस डवलपर श्री पंकज द्विवेदी, एचकेपीयू, कॉव्लून, हांगकांग की अनुसंधान सहायक मिस दिव्या सक्सेना, माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेसनल और एसक्यूएल सर्वर, पोस्टग्रेस डीबीए, डेवलपर श्री नीरज द्विवेदी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा के आईटी के हेड डॉ. विभाष यादव, एसएमवीडीयू, कटरा के डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, जेएनयूनई दिल्ली के डॉ. करन सिंह, गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के डॉ. प्रशांत जौहरी मुख्य वक्ता के रूप में ऑफलाइन शिरकत करेंगे।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. संजय कुमार गुप्ता और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. आनंद के शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में ऑनलाइन शिरकत करेंगे, जबकि यूएसआईसी एंड टी, जीजीएसआईपीयू के डॉ. संजय के मलिक, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान विभाग की डॉ. वनिता जैन, एफओसीएसजए, एजीआई ,हल्द्वानी के प्रो. एम के शर्मा, एसएमवीडीयू, कटरा के डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, जेएनयूनई दिल्ली के डॉ. करन सिंह, गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के डॉ. प्रशांत जौहरी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नोएडा के टेक्निकल लीड श्री गौरव पन्टोला, बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के इंजीनियरिंग और टेक स्कूल की डॉ. दीपिका पन्टोला मुख्य वक्ता के रूप में ऑफलाइन शिरकत करेंगे।

कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर और एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा, स्मार्ट-2023 कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, पेशेवरों, इंजीनियरों और विद्वानों को उनके नवीनतम शोध परिणामों का प्रसार करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी की प्रगति के साथ इन क्षेत्रों में भविष्य के अनुसंधान पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए मंच प्रदान करना है। कॉन्फ्रेंस अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की अकादमिक उपलब्धियों के अध्ययन और आदान-प्रदान पर केंद्रित है, जो शोधकर्ताओं को उनके काम में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में शोध के लिए लाभकारी है। स्मार्ट-2023 कॉन्फ्रेंस के लिए कई प्रासंगिक विषयों पर कुल 491 सबमिशन प्राप्त हुए और प्रत्येक सबमिशन की बाहरी समीक्षकों द्वारा समीक्षा की गई और गुणवत्ता, मौलिकता और प्रासंगिकता पर मूल्यांकन किया गया। परिणामस्वरूप, तकनीकी कार्यक्रम समिति ने कुल 105 शोध पत्रों को कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुति के लिए चुना है।

The post टीएमयू में जुटेंगी रूस, चीन समेत 11 देशों की आईटी हस्तियां appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8-%e0%a4%9a%e0%a5%80/feed/ 0
टीएमयू नर्सिंग के ब्रह्मोत्सव में वायु टीम रही अव्वल – http://www.budaunamarprabhat.com/a-5668/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5668/#comments Thu, 14 Dec 2023 12:40:28 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49274

टीएमयू नर्सिंग के ब्रह्मोत्सव में वायु टीम रही अव्वल तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं- ब्रह्मोत्सव-2023 में स्टुडेंट्स ने दिखाया दमखम ख़ास बातें अग्नि टीम 27 अंकों के साथ रही दूसरे स्थान पर 18 अंक के संग टीम नीर ने पाई थर्ड पॉजीशन आकाश टीम ने पाए 15 […]

The post टीएमयू नर्सिंग के ब्रह्मोत्सव में वायु टीम रही अव्वल – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू नर्सिंग के ब्रह्मोत्सव में वायु टीम रही अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं- ब्रह्मोत्सव-2023 में स्टुडेंट्स ने दिखाया दमखम

ख़ास बातें
अग्नि टीम 27 अंकों के साथ रही दूसरे स्थान पर
18 अंक के संग टीम नीर ने पाई थर्ड पॉजीशन
आकाश टीम ने पाए 15 अंक, चौथे स्थान पर रही
ब्रह्मोत्सव में 09 स्पोर्ट्स और 11 कल्चरल इवेंट्स हुईं

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित सालाना इवेंट ब्रह्मोत्सव-2023 में वायु टीम ने 12 गोल्ड, 07 सिल्वर और 09 ब्रोन्ज के संग 28 अंक बनाकर विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ओवर ऑल चैंपियन की ट्राफी अपने नाम कर ली। अग्नि टीम ने 07 गोल्ड, 07 सिल्वर और 07 ब्रोन्ज के साथ 27 अंक प्राप्त करके दूसरे, जबकि 05 गोल्ड, 06 सिल्वर और 07 ब्रोन्ज के साथ 18 अंक लेकर टीम नीर तीसरे स्थान पर रही। आकाश टीम ने 05 गोल्ड और 07 सिल्वर के साथ 15 अंक प्राप्त किए और चौथे स्थान पर रही। ब्रह्मोत्सव-2023 में 09 खेलों की और 11 सांस्कृतिक प्रोग्राम्स की कुल 20 प्रतियोगिताएं हुईं। शुभारम्भ के वक्त चारों टीमों- अग्नि की कप्तान सुश्री समरीन, वायु के कप्तान श्री जुनैद, नीर के कप्तान श्री जयपाल और आकाश के कप्तान श्री विकास गोला की मौजूदगी रही। इससे पहले यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा का बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन का बतौर विशिष्ट अतिथि, सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा आदि ने गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाकर ब्रह्मोत्सव का शंखनाद किया। इस मौके पर तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन, उप प्राचार्या प्रो. जसलीन एम., कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, फिजियोथैरेपी विभाग की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विज्ञान की एचओडी डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. गीतान्शु डावर आदि शामिल रहे। सभी अतिथियों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रियंका सैनी ने मायी नी मायी मुंडेंर पे तेरी…, खुशी सैनी ने रंगीलो म्हारो ढोलना… गाने पर एकल नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वैष्णवी, जिया, पवित्रा एंड गु्रप ने वेलकम एवरीवडी कम वेलकम और लंुगी गीत… पर सामूहिक नृत्य करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑस्टिन ने ओरे पिया…एकल गीत और प्रियंका एंड गु्रप ने उडे़ जब-जब जुल्फें तेरी… गीत का सामूहिक गायन किया। द्वितीय स्थान पर रही बीएससी नर्सिंग की छात्रा दिव्या आर. नायर ने मेरे ढोला सुन…गीत पर नृत्य किया। डुएट नृत्य में द्वितीय स्थान पर रही खुशी और स्नेहा ने बुम्बरो, बुम्बरो…गीत पर प्रस्तुति दी। छात्रा गायत्री ने फालकी बजारा… लाल तेरी चुन्नी यो तेरी काली पहाड़ी गाने पर प्रस्तुति दी और तीसरे स्थान पर रही। छात्रा तान्या और इशिका ने म्हारो लंहगा पर प्रस्तुति दी। ब्रह्मोत्सव-2023 में आउटडोर और इंडोर के तहत शॉट पुट, रिले रेस, कबड्डी, मार्च पास्ट और इंडोर में चेस, कैरम, बास्केटबाल, वॉलीबाल आदि की प्रतियोगिताएं हुईं।

The post टीएमयू नर्सिंग के ब्रह्मोत्सव में वायु टीम रही अव्वल – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5668/feed/ 6
टीएमयू फिजियोथैरेपी में साहिल मिस्टर और अनन्या बनीं मिस फ्रेशर – http://www.budaunamarprabhat.com/a-5667/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5667/#comments Sat, 09 Dec 2023 12:03:13 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49268

A

The post टीएमयू फिजियोथैरेपी में साहिल मिस्टर और अनन्या बनीं मिस फ्रेशर – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू फिजियोथैरेपी में साहिल मिस्टर और अनन्या बनीं मिस फ्रेशर

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़िज़ियोथेरेपी विभाग की फ्रेशर पार्टी- एस्पेरंजा में हुनर का जलवा

 

ख़ास बातें

डॉ. नीलिमा जैन,प्रो. आरएन कृष्णिया और श्री रविन्द्र देव रहे ख़ास मेहमान

यूजी और पीजी के न्यूकमर्स स्टुडेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

बीपीटी के आदर्श को स्टार ऑफ़ द इवेंट के खिताब से नवाजा

फ्रेशर पार्टी स्टुडेंट्स के कॉलेज लाइफ का विस्मरणीय क्षण: डॉ. शिवानी एम. कौल

 

 

 

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़िज़ियोथेरेपी विभाग की फ्रेशर पार्टी- एस्पेरंजा में बीपीटी के साहिल जैन को मिस्टर फ्रेशर और अनन्या कसौधन को मिस फ्रेशर बीपीटी चुना गया। बीपीटी के आदर्श चौहान को स्टार ऑफ़ द इवेंट के खिताब से नवाजा गया। इससे पूर्व डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया और फाइन आर्ट्स के एचओडी श्री रविन्द्र देव ने बतौर विशिष्ट अतिथि, विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी एम. कौल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। साथ ही फिजियोथैरेपी के यूजी और पीजी के न्यूकमर्स स्टुडेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, जिस जगह पर छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और विरासत के बारे में जानकरी दी जाती है, वहाँ पर छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ. शिवानी एम कौल ने कहा कि फ्रेशर पार्टी छात्रों के कॉलेज लाइफ का एक यादगार क्षण होता है। टीएमयू का फ़िज़ियोथेरेपी विभाग इस क्षण को छात्रों के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। संचालन डॉ. समर्पिता सेनापति ने किया।

 

फ्रेशर पार्टी- एस्पेरंजा में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। नवोदित छात्र-छात्राओं ने रैंप वाक में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। रैंप वाक के बाद सोलो डांस परफॉरमेंस में बीपीटी प्रथम वर्ष के आदर्श ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस में बीपीटी फर्स्ट ईयर छात्राओं अद्रिका, अनन्या, अपर्णा और तीशा ने नृत्य प्रस्तुत करके खूब तालिया बटोरीं। स्टुडेंट्स बीपीटी फर्स्ट ईयर के फ़हाद और स्नेहा के कपल डांस परफॉरमेंस ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बीपीटी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने 90के बॉलीवुड गानों पर जबर्दस्त प्रस्तुति दी। बीपीटी प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रथम म्यूजिक बॉय बैंड में साहिल जैन ने लीड कीबोर्ड, जतिन त्यागी ने लीड गिटारिस्ट, शौर्य रस्तोगी ने एकॉस्टिक गिटार और निहाल जैन ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। प्रथम वर्ष के छात्रों साक्षी कुमारी, जतिन त्यागी और साहिल जैन ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया। फ्रेशर पार्टी- एस्पेरंजा में फैकल्टीज़ श्री हरीश शर्मा, फैकल्टी मिस शाज़िया मट्टू, मिस कोमल नागर, मिस प्रिया शर्मा, मिस कामिनी शर्मा, श्री रंजीत तिवारी, श्री सोनम निधि, श्री नंदकिशोर साह, श्रीमती हिमानी राठी आदि उपस्थित रहे।

The post टीएमयू फिजियोथैरेपी में साहिल मिस्टर और अनन्या बनीं मिस फ्रेशर – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5667/feed/ 556
टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन लीडर अवार्ड – http://www.budaunamarprabhat.com/a-5666/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5666/#comments Wed, 06 Dec 2023 13:45:37 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49265

टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन लीडर अवार्ड   जयपुर की 9वीं एडुलीडर्स समिट में एक्सट्राओरडिनरी कंट्रीब्यूशन के लिए नवाजे गए, ओबीई के एक्सपर्ट प्रो. सिंह अपनी शैक्षणिक विकास यात्रा में 50 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित   ख़ास बातें कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, प्रो. सिंह की […]

The post टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन लीडर अवार्ड – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन लीडर अवार्ड

 

जयपुर की 9वीं एडुलीडर्स समिट में एक्सट्राओरडिनरी कंट्रीब्यूशन के लिए नवाजे गए, ओबीई के एक्सपर्ट प्रो. सिंह अपनी शैक्षणिक विकास यात्रा में 50 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित

 

ख़ास बातें

कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, प्रो. सिंह की लीडरशिप में टीएमयू नित नई बुलंदियों को छुएगी

एआई टेक्नोलॉजी का चमत्कार है, लेकिन यह एक दोधारी तलवार की मानिंद: प्रो. रघुवीर सिंह

ब्रेनवंडर्स और माइंडसेज के फाउंडर्स ने प्रो. सिंह को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

9वीं एडुलीडर्स समिट में देश की 100 से अधिक यूनिवर्सिटीज के जाने-माने शिक्षाविदों ने शिरकत की

 

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह हायर एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर-2023 के अवार्ड से नवाजे गए हैं। प्रो. सिंह को यह अवार्ड एजुकेशन सेक्टर में उनके एक्सट्राओरडिनरी कंट्रीब्यूशन-विशेष योगदान के लिए मिला है। ब्रेनवंडर्स की ओर से जयपुर के होटल क्लार्क्स में आयोजित 9वीं एडुलीडर्स समिट में यह अवार्ड ब्रेनवंडर्स के फाउंडर एवम् सीईओ श्री मनीष नायडू और माइंड सेज इंटरनेशनल की फाउंडर एलिजाबेथ टेलर ने संयुक्त रूप से प्रो. सिंह को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समिट में देश की 100 से अधिक यूनिवर्सिटीज के नामचीन शिक्षाविदों ने शिरकत की। उल्लेखनीय है, ओबीई के एक्सपर्ट प्रो. सिंह अपनी अब तक की शैक्षणिक विकास यात्रा में 50 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन सेक्टर का ऊर्जावान व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा, प्रो. सिंह की लीडरशिप में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी नित नई बुलंदियों को छुएगी।

 

समिट में वीसी प्रो. सिंह रोल ऑफ एआई इन हायर एजुकेशन पर व्याख्यान देते हुए बोले, एआई टेक्नोलॉजी का चमत्कार है, लेकिन यह एक दोधारी तलवार की मानिंद है। टेक्नोलॉजी ने हमारी लिविंग, वर्किंग, एजुकेशन, इंफॉर्मेशन सरीखी रिसीविंग और लर्निंग के तौर-तरीकों को बदल दिया है। इसीलिए एआई का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की दरकार है। प्रश्न यह है, आप इसे प्रयोग क्यों करना चाहते हैं? यदि हम इसके गुलाम हो गए तो शिक्षा के क्षेत्र में इसका परिणाम विनाशकारी हो सकता है। आपको इसे बचाना होगा। हम एआई और चैट जीपीटी जैसी तकनीक की वजह से परिवर्तन के दौर में हैं। यदि इस पर अति निर्भर होते हैं तो एआई वास्तव में खतरा है। इस कटु सच्चाई को भी नहीं नकारा जा सकता यदि आप एआई पर मुकम्मल तौर पर फोकस कर लेते हो तो आप एजुकेशन को मिस कर देते हो, लेकिन सामान्य और बार-बार होने वाले मेमोरी बेस्ड टास्क और एक्टीविटीज के लिए एआई उचित विकल्प हो सकती है। एआई एंड चैट जीपीटीज मानव को ट्रिक कर सकती हैं। एआई की मिस इंफॉर्मेशन से प्रोफेशनल एडिटर्स शॉक्ड हैं। पर्सनलाइज, कस्टमाइज एंड क्यूरेडिट ही लर्निंग है, क्योंकि युवा क्या सीखना चाहते हैं और क्या रेलेवेंट है, यही एडल्ट लर्निंग है। फॉर्मल एजुकेशन का लिमिटिड यूज नहीं है। एआई एक कुंजी की तरह है। यह सब पब्लिक डोमेन में है। एआई एजुकेशन के लिए सपोर्टिड होनी चाहिए। प्रो. सिंह ने बताया, स्टुडेंट्स दो तरह से सीखते हैं। इसके लिए थिंकिंग, प्रॉब्लम सोलविंग, हयूमन रिलेशंस, माइंड सेट, सेंसिटिविटी की दरकार है। टीचर्स में एआई से रिप्लेसिंग का डर बना है। यदि टीचर्स खुद को चेंज या अपडेट नहीं करेगा तो वह स्वतः ही रिप्लेस हो जाएगा। टेक्नोलॉजी से अपनी तुलना मत करो, बल्कि अपने रिच एरिया जैसे- हॉटर्स, ड्राइव और शॉॅफ्ट स्किल्स को पहचानो और उसमें बेस्ट बनो।

The post टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को हायर एजुकेशन लीडर अवार्ड – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5666/feed/ 184
स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अहम भूमिका – प्रो.शुक्ला http://www.budaunamarprabhat.com/a-5665/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5665/#comments Mon, 04 Dec 2023 14:26:13 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49259

स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अहम भूमिका: प्रो. शुक्ला   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर, टीएमयू आईक्यूएसी और आईआईसी की ओर से रोल ऑफ स्टेटिस्टिक्स इन रिसर्च पर अतिथि व्याख्यान, जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर (उत्तराखंड) के पूर्व वीसी प्रो. एके शुक्ला ने की शिरकत   ख़ास बातें शोधार्थियों […]

The post स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अहम भूमिका – प्रो.शुक्ला appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अहम भूमिका: प्रो. शुक्ला

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर, टीएमयू आईक्यूएसी और आईआईसी की ओर से रोल ऑफ स्टेटिस्टिक्स इन रिसर्च पर अतिथि व्याख्यान, जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर (उत्तराखंड) के पूर्व वीसी प्रो. एके शुक्ला ने की शिरकत

 

ख़ास बातें

शोधार्थियों को बताईं डाटा कलेक्शन की तमाम विधियां

डॉ. ज्योति पुरी ने गेस्ट की शैक्षणिक यात्रा पर डाला प्रकाश

93 रिसर्च फेलो, स्कॉर्ल्स, फैकल्टीज़ भी रहे मौजूद

अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स वितरित किए

 

 

 

जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर (उत्तराखंड) के पूर्व वीसी प्रो. एके शुक्ला ने कहा, स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अति महत्वपूर्ण भूमिका है। रिसर्च वर्क स्टेटिस्टिकल डाटा के बिना अनुपयोगी या अधूरा-सा है। ऐसे में डाटा को संग्रह करते वक्त किसी भी शोधार्थी को संजीदा होना चाहिए। सच्चाई यह है, एक्यूरेट डाटा के बूते ही करेक्ट रिजल्ट मिल सकता है। प्रो. शुक्ला तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर, टीएमयू आईक्यूएसी और आईआईसी की ओर से रोल ऑफ स्टेटिस्टिक्स इन रिसर्च पर आयोजित गेस्ट लेक्चर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व पूर्व वीसी प्रो. एके शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च एंड डवलपमेंट एवम् ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्योति पुरी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार एडमिन डॉ. अलका अग्रवाल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार एआरसी प्रो. निखिल रस्तोगी, नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा, फार्मेसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पीयूष मित्तल, एफओई की वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज गोस्वामी, श्री रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स भी वितरित किए गए। गेस्ट लेक्चर में 93 रिसर्च फेलो, रिसर्च स्कॉर्ल्स, फैकल्टीज़ आदि मौजूद रहे। संचालन मेडिकल की रिसर्च फेलो डॉ. अलीशा राय ने किया।

 

 

 

प्रो. शुक्ला ने शोधार्थियों से सहज सवालों के संग अपने व्याख्यान का श्रीगणेश किया। न्यू मेडिकल एलटी में तीन घंटे तक चले अतिथि व्याख्यान में पीपीटी, बोर्ड और सवाल-जवाब के बूते रोल ऑफ स्टेटिस्टिक्स इन रिसर्च के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रो. शुक्ला बोले, स्टेटिस्टिक्स से डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलने में महत्वपूर्ण मदद मिलती है। इन्फॉर्मेशन से डिसीजन मेंकिंग होती है। डिसीजन से ही पॉलिसी मेकर्स को अपने लक्ष्य को प्राप्त करना आसान हो जाता है। प्रो. शुक्ला ने रिसर्च में स्टेटिस्टिक्स की उपयोगिता और उसके लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डाटा कलेक्शन की विधियों- प्रश्नावली, ऑब्जर्वेशन, एक्सपेरिमेंट्स आदि के बारे में बताया। उन्होंने डाटा के क्लासिफिकेशन के संग-संग डाटा का एनालिसिस और टेबल निर्माण की प्रक्रिया के बारे में समझाया। अंत में रिसर्च स्कॉर्ल्स ने स्टेटिस्टिक्स से जुड़े तमाम सवाल भी पूछे। ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. ज्योति पुरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, स्टेटिस्टिक्स के बिना कोई भी रिजल्ट ऑथेंटिक नहीं माना जा सकता है। रिसर्च में स्टेटिस्टिक्स डाटा के बिना किसी भी रिजल्ट पर नहीं पहुंच सकते। इससे पूर्व ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्योति पुरी ने अपने मेहमान प्रो. शुक्ला की शैक्षणिक विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।

The post स्टेटिस्टिक्स की रिसर्च में अहम भूमिका – प्रो.शुक्ला appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5665/feed/ 8
टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल – http://www.budaunamarprabhat.com/a-5664/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5664/#comments Sat, 02 Dec 2023 12:19:55 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49252

टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल     ख़ास बातें ऋद्धि-सिद्धि भवन में सीसीएसआईटी के आदित्य मि. तो माही बनीं मिस फ्रेशर कृतिका जैन ने मिस प्रिंसेज़ तो प्रशांत ने जीता मिस्टर प्रिंस का खिताब वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने समझाए सीनियर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉंडिंग के गुर स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास के […]

The post टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल

 

 

ख़ास बातें

ऋद्धि-सिद्धि भवन में सीसीएसआईटी के आदित्य मि. तो माही बनीं मिस फ्रेशर

कृतिका जैन ने मिस प्रिंसेज़ तो प्रशांत ने जीता मिस्टर प्रिंस का खिताब

वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने समझाए सीनियर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉंडिंग के गुर

स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए टीएमयू संकल्पित: प्रो. द्विवेदी

 

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में बीटेक-कंप्यूटर साइंस की फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला 2023 में आदित्य आर्यन को मिस्टर फ्रेशर और माही सिंह को मिस फ्रेशर चुना गया। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। स्टुडेंट्स ने नृत्य, गायन, रैप वॉक, टैलेंट राउंड आदि परफॉर्मेंस किए। सीनियर्स और जूनियर्स ने डांस, सिंगिंग, शायरी, गेम्स, स्टैंडअप जैसे कई प्रदर्शन किए। स्टुडेंट्स प्रशांत कुमार को मिस्टर प्रिंस और कृतिका जैन को मिस प्रिंसेज़ के टाइटल्स से नवाजा गया। इससे पहले टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, वाइस प्रिन्सिपल प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, एचओडी डॉ. शम्भू भारद्वाज और बीटेक-कंप्यूटर साइंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री रूपल गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला का शुभारम्भ किया।

 

इनके अलावा फ्रेशर्स पार्टी-एस्ट्रेला में रनर अप, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ ड्रेसिंग सेंस, खेलों के विजेता, क्विज़ विजेता जैसे टाइटल्स भी स्टुडेंट्स को दिए गए। मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के पहले राउंड में फ्रेशर्स ने रैंप वॉक प्रस्तुत किया। दूसरे टैलेंट हंट राउंड में सभी ने सिंगिंग, डांसिंग, शायरी और मिमिक्री से संबन्धित टास्क परफॉर्म किए। अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह ने सीनियर्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉंडिंग के महत्व पर विस्तार प्रकाश डाला। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने बीटेक-कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम के महत्व और इससे जुड़े करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निर्णायक मण्डल में श्री आदित्य जैन, मिस इंदु त्रिपाठी, मिस सुकृति जैन आदि शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. संदीप वर्मा, श्री मो. सलीम, श्री मनीष तिवारी, मिस रोहिल्ला नाज़, श्री विशाल मोहन गुप्ता, श्री ऋषि सक्सेना आदि समेत सभी स्टुडेंट्स और फ़ैकल्टी मेम्बर्स मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स कृष्णा अमन, आर्यन जैन, अर्पिता श्रीवास्तव और सेजल जैन ने किया।

The post टीएमयू बीटेक-सीएस की एस्ट्रेला में फ्रेशर्स का धमाल – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5664/feed/ 55
टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख – http://www.budaunamarprabhat.com/a-5663/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5663/#comments Thu, 30 Nov 2023 15:19:49 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49249

टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ड्राइंग एंड पेंटिंग सोसायटी और जिला प्रशासन, मुरादाबाद के सहयोग से स्पेशल समरी रिवीजन -2024 के तहत नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर स्योर पर हुई पोस्टर एंड लोगो प्रतियोगिता   ख़ास बातें डीएम श्री मानवेंद्र सिंह ने स्टुडेंट्स को दिलाई […]

The post टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ड्राइंग एंड पेंटिंग सोसायटी और जिला प्रशासन, मुरादाबाद के सहयोग से स्पेशल समरी रिवीजन -2024 के तहत नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर स्योर पर हुई पोस्टर एंड लोगो प्रतियोगिता

 

ख़ास बातें

डीएम श्री मानवेंद्र सिंह ने स्टुडेंट्स को दिलाई वोट देने की शपथ

18 बरस के युवा बतौर वोटर पंजीकृत कराएं: कुलाधिपति

चुनाव आयोग की जिला आइकॉन ऋतु नारंग बोलीं, युवा समझें वोट का महत्व

पोस्टर प्रतियोगिता में बीटेक के हर्ष पाण्डेय रहे प्रथम स्थान पर

लोगो प्रतियोगिता में बीएफए की अदिति अग्रवाल रही अव्वल

स्टुडेंट्स अर्नव ने दूसरा, जबकि सौम्या रही तीसरे स्थान पर

सीसीएसआईटी एंड फाइन आर्ट्स के 109 छात्रों ने किया प्रतिभाग

 

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ड्राइंग एंड पेंटिंग सोसायटी और जिला प्रशासन, मुरादाबाद के सहयोग से स्पेशल समरी रिवीजन -2024 के तहत नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर स्योर पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में बीटेक के हर्ष पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी एनिमेशन के स्टुडेंट्स अर्नव चाहल ने दूसरा और बीटेक की सौम्या जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोगो प्रतियोगिता में बीएफए की अदिति अग्रवाल अव्वल रही। इस मौके पर जिलाधिकारी, मुरादाबाद श्री मानवेन्द्र सिंह, बतौर मुख्य अतिथि, सीडीओ/स्वीप नोडल, मुरादाबाद श्री सुमित यादव बतौर विशिष्ट अतिथि, टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, स्वीप की डिस्ट्रिक्ट आइकॉन एवम् योग गुरू श्रीमती ऋतु नारंग आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। पोस्टर एंड लोगो प्रतियोगिता में सीसीएसआईटी और फाइन आर्ट्स के कुल 109 स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डीएम श्री मानवेन्द्र सिंह ने सभी स्टुडेंट्स को मतदाता की शपथ दिलाई और विजेता स्टुडेंट्स को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में भारतीय निर्वाचन आयोग के सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टीशिपेसन- स्वीप, टीएमयू की एनएसएस इकाई, टीएमयू स्टुडेंट्स सोयायटी आदि की भी महत्वूर्ण भागीदारी रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री वैभव झा, श्री प्रदीप सैनी, मिस श्रेया शर्मा, मिस शालिनी आदि शामिल रहे।

 

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, जो स्टुडेंट्स 18 साल का हो चुके हैं या 5 जनवरी, 2024 तक हो जाएंगे, उन सबको मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। उन्होंने स्टुडेंट्स को फॉर्म छह को कैसे भरने, ऑनलाइन मतदाता के रूप में अपने आप को पंजीकृत करने की प्रक्रिया पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा, टीएमयू का लक्ष्य है कि जो भी स्टुडेंट्स 5 जनवरी, 2024 तक 18 साल की आयु पूरी कर लेंगे, वे भारत सरकार की मतदाता सूची में अपने को पंजीकृत करें। उन्होंने कहा, 18 साल के छात्र-छात्रा को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराना हमारा लक्ष्य है। स्वीप की डिस्ट्रिक्ट आइकॉन एवम् योग गुरू श्रीमती ऋतु नारंग ने कहा, युवा अपने वोट का महत्व समझें। अब युवा जागरुक हो रहा है और वह अधिकारों का हितों का संरक्षण करना चाहता है। अतः वह अपने आप को मतदाता के रूप में पंजीकृत करे और सरकार या देश में अपना योगदान सुनिश्चित करें। संचालन कार्यक्रम कॉर्डिनेटर प्रो. एमपी सिंह और डॉ. माधव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार लखेरा, डॉ. रत्नेश जैन, श्री दीपक मलिक, डॉ. रवि प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

The post टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख – appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5663/feed/ 11
टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी- http://www.budaunamarprabhat.com/a-5662/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5662/#comments Tue, 28 Nov 2023 12:49:47 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49245

टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्विचिंग, रूटिंग और वायरलेस एसेंशियल-एसआरडब्ल्यूई (सीसीएनए आईटीएन वी सेवन पॉइंट ज़ीरो टू) पर फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्विचिंग, रूटिंग और […]

The post टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी- appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्विचिंग, रूटिंग और वायरलेस एसेंशियल-एसआरडब्ल्यूई (सीसीएनए आईटीएन वी सेवन पॉइंट ज़ीरो टू) पर फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्विचिंग, रूटिंग और वायरलेस एसेंशियल-एसआरडब्ल्यूई (सीसीएनए आईटीएन वी सेवन पॉइंट ज़ीरो टू) पर छह सप्ताह तक चले 36 दिनी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम- एफडीपी का सफल समापन हो गया। सीसीएसआईटीमें संचालित सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी की 6 सप्ताह की एफडीपी का शुभारंभ एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। एफडीपी की शुरुआत विशेष सिस्को नेटवर्किंग लैब में एक ओरिएंटेशन सत्र के साथ की गई थी। प्रमाणपत्र वितरण समारोह में प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, सीसीएसआईटी के वाइस प्रिन्सिपल प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, सीसीएसआईटीके विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज, सीसीएसआईटी के प्रॉक्टर प्रो. आरसी त्रिपाठी, सीसीएसआईटी के सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी के हेड और इंस्ट्रक्टर डॉ. प्रियांक सिंघल और सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स की गरिमामई मौजूदगी रही। एफ़डीपी में कुल 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 6 प्रतिभागियों ने एसआरडब्ल्यूई पाठ्यक्रम और 15 प्रतिभागियों ने आईटीएन पाठ्यक्रम पूरा किया। एफडीपी के दौरान, प्रतिभागियों ने सिस्को सर्टिफिकेट कोर्स-स्विचिंग रूटिंग और वायरलेस एसेंशियल, एसआरडब्ल्यूई और आईटीएन पूरा किया, जिसमें कुल 17 मॉड्यूल थे। उद्घाटन और प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रमों का संचालन सुश्री वंदना शर्मा और श्री शिवांश शर्मा ने किया।

 

एफओई एंड सीसीएसआईटीके निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में टीएमयू की सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी के तहत एफडीपी के आयोजन की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा, फ़ैकल्टी मेम्बर्स को समृद्ध करने और उन्हें नेटवर्किंग डोमेन के प्रति अधिक व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से यह एफडीपी बहुत आवश्यक थी। प्रो. द्विवेदी नेकहा,शिक्षकों में सीखने की तीव्र इच्छा होनी चाहिए तभी वे अपने डोमेन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि हमारी संस्था 2010 से सफलतापूर्वक सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी चला रही है। डॉ. प्रियांक सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में बताया, सिस्को दुनिया की नंबर एक कंपनी है। उन्होंने बताया, इस एफ़डीपी में कुल छह मॉड्यूल हैं, जो 17 चैपटर में विभाजित हैं। हर एक मॉड्यूल का मूल्यांकन ऑनलाइन लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा के द्वारा किया गया, जिसमें सफल हुए पंजीकृत शिक्षकों को यह सर्टिफिकेट दिया गया। उन्होंने बताया,एफ़डीपी में पंजीकृत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्होंने थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी किया।

 

एफ़डीपी के दौरान प्रतिभागियों ने सिस्को नेटवर्किंग अकादमी प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षक से उचित मार्गदर्शन के जरिये एसटीपी और ईथर चौनल का उपयोग करके स्विच किए गए नेटवर्क पर अतिरेक की समस्या के निवारण के बारे में भी सीखा। इस दौरान, स्विचिंग अवधारणाएँ, वीएलएएन, और इंटर-वीएलएएन रूटिंग, निरर्थक नेटवर्क, उपलब्ध और विश्वसनीय नेटवर्क, एल2 सुरक्षा और डब्लूएलएएन रूटिंग अवधारणाएँ और कॉन्फ़िगरेशन इत्यादि जैसे कुल 17 मॉड्यूल्स पर प्रशिक्षण दिया गया। एफडीपी को सुचारू रूप से पूरा करने में श्रीमती शिखा गंभीर, श्री निखिल सक्सेना, श्री रवींद्र प्रताप सिंह, श्री अभिषेक सक्सेना, डॉ. संदीप वर्मा और बी.एससी. एनिमेशन तृतीय सेमेस्टर के स्टुडेंट्स कार्तिक विश्नोई और अदिति झा का विशेष योगदान रहा।

The post टीएमयू में एसआरडब्ल्यूई पर 36 दिनी हुई एफडीपी- appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5662/feed/ 15
युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं परचम – टीएमयू एचआर निदेशक http://www.budaunamarprabhat.com/a-5661/ http://www.budaunamarprabhat.com/a-5661/#comments Sat, 25 Nov 2023 12:10:55 +0000 https://www.budaunamarprabhat.com/?p=49240

युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं परचम: टीएमयू एचआर निदेशक सेंट पाल्स स्कूल की ओर से परिवेश संरक्षित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एक टूल का योगदान पर पांचवीं मेधा खोज संगोष्ठी ख़ास बातें मनोज जैन बोले, सेंट पाल्स स्कूल से मेरा गहरा नाता उच्च शिक्षा को टीएमयू में प्रवेश लेने के लिए दिया आमंत्रण […]

The post युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं परचम – टीएमयू एचआर निदेशक appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>

युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं
परचम: टीएमयू एचआर निदेशक


सेंट पाल्स स्कूल की ओर से परिवेश संरक्षित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एक टूल का योगदान पर पांचवीं मेधा खोज संगोष्ठी

ख़ास बातें
मनोज जैन बोले, सेंट पाल्स स्कूल से मेरा गहरा नाता
उच्च शिक्षा को टीएमयू में प्रवेश लेने के लिए दिया आमंत्रण
छात्र जीवन लाइफ का स्वर्णिम कालः डॉ. अरुण दयाल
विद्युत ऊर्जा उत्पादन की विशेष प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र
अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को दिए प्रमाण पत्र

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एचआर निदेशक श्री मनोज कुमार जैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति मोटिवेट करते हुए कहा, भारत युवाओं का देश है। देश में एक से बढ़कर एक मेधा है। ऐसे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले मेधावी युवाओं से उम्मीद है, वे एआई के क्षेत्र में भी वैश्विक परचम फहराएं। साथ ही बोले, 70 बरस पूर्व ईजाद एआई क्षेत्र में भारत आशातीत तरक्की नहीं कर पाया है। एआई के प्रति हमें अपना समग्र दृष्टिकोण बदलना होगा। पॉजिटिविटी को आत्मसात करना होगा। डीपफेक समाज के लिए अभिशाप है। हमारी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में इस बरस एआई/एमएल/डीएल के संग-संग सीएस कोर्स में करीब छह सौ स्टुडेंट्स ने प्रवेश लिया है। मेरा व्यक्तिगत तौर पर भी एआई से गहरा रिश्ता है। मेरा छोटा बेटा उन्नत जैन आईआईटी से पासआउट है। पीएचडी के बाद एआई में रोबोटिक तकनीक अनुसंधान कराने में अमूल्य योगदान दे रहा है। सम्प्रति तैनाती यूएसए में है। श्री जैन सेंट पाल्स स्कूल की ओर से परिवेश संरक्षित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एक टूल का योगदान पर आयोजित पांचवीं मेधा खोज संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ. अरुण दयाल, प्रशासक श्री अनुज दयाल और प्राचार्य श्री मनोज पाठक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रामपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश खण्डेलवाल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सेंट पाल्स स्कूल, रामपुर से अपने गहरे रिश्तों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बड़े आईएएस बेटे धवन जैन का जिक्र करते हुए कहा, इस बेटे के स्वर्णिम करियर में सेंट पाल्स की भूमिका भी अविस्मरणीय है। बोले, यंग क्राउड में अपने को पाकर और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। उन्होंने टीएमयू की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने का आमंत्रण भी दिया।

निदेशक डॉ. अरुण दयाल ने कहा, विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल होता है, जिसमें वह आने आप को तराशकर एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों से मेधावी स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया। सेंट पाल्स स्कूल के स्टुडेंट्स ने प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से विद्युत ऊर्जा के उत्पादन पर अपनी विशेष प्रस्तुति भी दी। इसके संग-संग कल्चरल इवेंट ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सेंट पाल्स स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार सिंह आदि की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के संग हुआ। संयोजिका श्रीमती शोभा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है, इस कार्यक्रम में सेंट मैरी, दयावती मोदी एकेडमी, व्हाइट हाल, महर्षि विद्या मंदिर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, रामपुर पब्लिक स्कूल के संग-संग बिलासपुर और मिलक के एक दर्जन से अधिक अंग्रेजी माध्यम के जाने-माने स्कूल्स के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।

The post युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं परचम – टीएमयू एचआर निदेशक appeared first on Budaun Amar Prabhat.

]]>
http://www.budaunamarprabhat.com/a-5661/feed/ 132