Breaking News

समाजवादी पार्टी के युवा सूबे में चलाएंगे पीडीए अभियान

नगर कार्यालय में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन की हुई बैठक

लखनऊ। समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान चलाने जा रही है आज क्रांति दिवस के अवसर पर लखनऊ महानगर कार्यालय में सभी फ़्रंटल के ज़िला और महानगर अध्यक्ष के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप शर्मा ने संबोधित कर अपने विचार एवं अनुभव साझा कर नौजवानो को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
नौजवान इस कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार की कुनीतियों भ्रष्टाचार पेपर लीक समान कोर्स फ़ीस वृद्धि आरक्षण मुफ़्त पढ़ाई रोस्टर प्रणाली डिजिटल डिवाइड पुस्तकालयों का निर्माण छात्रसंघ बहाली नये विश्विधालयों का निर्माण नियुक्तियों में भ्रष्टाचार इत्यादि मुद्दों को लेकर छात्र छात्राओं के बीच जाने का कार्यक्रम करेंगे साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में नौजवानो को जोड़ने का काम करेंगे ये कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा 9 अगस्त से 10 सितंबर तक इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण संगोष्ठी पर्चा वितरण सदस्यता अभियान चलाकर लोगो को समाजवादी पार्टी में जोड़ा जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से अजय यादव लखनऊ प्रभारी विजय एबरोल मनोज सिंह यूथ विंग के अध्यक्ष शिवकुमार टाइगर फ़ैज़ अहमद अमित यादव सालिम काकोरी बॉबी धानुक अमित यादव शिवा ठाकुर सशीलेन्द्र यादव प्रदेश सचिव हिमांशु तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!