Breaking News

अतुल प्रसाद सेन को उनके 153वें जन्मदिन पर माल्यापर्ण कर किया दीपदान

लखनऊ। चंगीय नागरिक समाज ने अतुल प्रसाद सेन को उनके 153वें जन्मदिन पर अतुल उपवन सम्मुख नगर निगम लाल बाग स्थित उनकी मूर्ति पर शाम 5.30 बजे एक सादे समारोह में माल्यापर्ण और दीपदान के साथ प्रणाम किया।
शाम 4.45 बजे महान बगाली परम् श्रद्धेय श्री अतुल बाबू को फूलों की माला पहनाई गई, वहीं इनके सम्मान में शाम 5.15 बजे टीपटान अर्पित किया गया। इस दौरान लखनऊ बगीय नागरिक समाज के सदस्य ने अत्त बाबू की सबसे पसंदीदा पंक्तियों: “मोटर गाश्व आधुनिक आशा आमोरी वाग्ला भाषा” सुना कर अपनी पद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर तस्वनक के सर्वप्रसिद्ध समाज सेवी सुधीर हलवासिया उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम लखनऊ बगीय नागरिक समाज के सदस्य आरएस निगम, डीके हलधर, डीके पाल, कृष्णा नंद रॉय, मुकेशानंद, एससी जौहरी, पाल प्रवीण, माधवी मिश्रा, ज्योत्सना सिंह, पंडित विशात शुक्ला, अमित घोरा, महेश साहू, निहार हे के सक्रिय सहयोग से सफलता पूर्वक रापन्न हुआ। इस दौरान मुख्य संयोजक पीके दत्ता ने अतुल प्रसाद के कार्यों से इस शहर के विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
लखनऊ वंगीय नागरिक समाज की मांग है कि अतुल प्रसाद सेन की मौजूदा बेटी मूर्ति के स्थान पर एक बड़ी पतिमा लगाई जानी चाहिए साथ ही जल्द ही जल्द प्रतिमा के ऊपरण्तरी लगाई जाए। प्रतिमा स्थल पर अतुल उपवन का चोर्ड लगाया जाए। सत के अधकार में डबे रहतो वाते इस पार्क में उचित रोशनी की व्यवस्था की जानी चाहिए। लखनऊ बगीय जागरिक समाज द्वारा सभी को शुभ दीपावली की शुभकामनाएँ समारोह का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!