Breaking News

केजीएमयू में कियाा गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के पूर्व संध्या पर समारोह का आयोजन

लखनऊ। के0जी0एम0यू0 में कियाा गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के पूर्व संध्या पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फिजियोथेेरेपी से इलाज की आधुनिक विद्याओं व उच्चीकरण के संबंध में चर्चा हुई। के0जी0एम0यू0 में हुए समारोह में प्रमुख रूप से इसके महत्वूपर्ण योगदान पर चर्चा की वहीं फिजियोथेरेपी विद्या की अत्याधुनिक विद्याओं तथा एडवांसमेन्ट पर डा0 अरविन्द सोनकर, एसो0 प्रोफेसर ने विस्तृत रूप से चर्चा की।
उक्त समारोह में प्रोविंशिल फिजियोथेरेपी एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 अतुल मिश्रा ने आधुनिक परिवेश में चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह विद्या चिकित्सा के हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध कर चुकी है।
समारोह में केक काट कर फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया जिसमें डा0 मंसूर, डॉ मनमोहन, डा प्रणय सिंह, डा0 रविन्द्र गौतम, डा0 श्रद्धा वर्मा, डा हर्षिका श्रीवास्तव, डा आकांक्षा आदि फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!