Breaking News

बीजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ किया धोखा : सुनील सिंह

अन्न दाता की हालत बद से बत्तर करने वाले सियासी पार्टियों को जवाब देना का समय : लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है, हमने ईमानदारी से (गठबंधन के लिए) इंतजार किया क्योंकि हर विधानसभा में लोकदल का संगठन मजबूत है। मजबूत संगठन चाहता था कि हमारी पार्टी लोकदल चुनाव लड़ें. हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद हमने अपनी सूची जारी की है हम इंडिया गठबंधन के तीसरे सबसे बड़ी भागीदार थे। लोकदल ने हमेशा किसानों का सम्मान दिया और क्योंकि चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलकर ही किसान नौजवान को सुखी और संपन्न प्रदेष की कल्पना की जा सकती है।
सिंह ने आगे बताया कि , हरियाणा की सत्ता पर काबिज बीजेपी को कभी लोकदल ने सहारा दिया,लोकदल के उंगलियों को पकड़ कर हरियाणा की सत्ता में आने वाली बीजेपी ने हरियाणा के साथ धोखा किया इस धोखा का बदला लोकदल बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके जरूर लेगा आज हरियाणा बदलाव चाहता है ‘हरियाणा में व्यवस्था को बदलना होगा बीजेपी की भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है।
बीजेपी की जो भ्रष्ट सरकार है, जिसने वहां के जवानों को बेरोजगार कर दिया. नशे का कारोबार कर दिया. उस सरकार को उखाड़कर फेंकने के लिए लोकदल पार्टी इस चुनाव से सत्ता से बाहर करने के लिए कार्य करेगी। अब वक्त है बदलाव का, लोकदल का उद्देश्य है हरियाणा को एक नई दिशा देना, जहां किसानों और युवाओं को उनके हक मिलें, और हरियाणा का भविष्य उज्जवल हो।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!