Breaking News

बांग्लादेशी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में लखनऊ से 500 लोग करेंगे शिरकत

लखनऊ। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के तत्वधान में दिनांक 11 सितंबर को नई दिल्ली में जंतर मंतर से बांग्लादेशी दूतावास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन करने हेतु लखनऊ जनपद से 500 लोग शिरकत करेंगे जिसमें प्रमुख हैं | उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं, महिलाओं, और बच्चों की सुरक्षा बांग्लादेशी सरकार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को तुरंत सुरक्षा प्रदान करे और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोके।
उन्होंने कहा मंदिरों और घरों की मरम्मत हिंदू समुदाय के क्षतिग्रस्त मंदिरों और घरों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए, ताकि उनका धार्मिक और सामाजिक जीवन सामान्य हो सके। उन्होंने कहा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की बहाली जिन हिंदू सरकारी कर्मचारियों को जबरन इस्तीफा दिलाकर उनकी नौकरियों से निकाला गया है, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए और इस कुकृत्य को रोका जाए।
उन्होंने कहा बेसहारा बच्चों की सुरक्षा हिंसा में अपने परिवार को खो चुके बच्चों और बच्चियों को सुरक्षा और सहारा दिया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा विस्थापित हिंदुओं की पुनर्स्थापना लगातार हमलों से पीड़ित होकर विस्थापित हुए हिंदुओं के लिए भारत सीमा के समीप एक सुरक्षित क्षेत्र का चयन कर उन्हें पुनर्स्थापित किया जाए। इन सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए हम बांग्लादेश सरकार से अविलंब कार्यवाही की मांग करते हैं, ताकि शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके। यदि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों, मानवाधिकार संगठनों, और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष भी उठाएंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!