Breaking News

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकारो का सम्मान करे पूर्व सांसद डी पी यादव

बदायूं जिले में वजीरगंज में हुई बहुत ही बड़ी प्रेस वार्ता बनेगा वृद्धा आश्रम डीपी यादव पूर्व मंत्री।
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकारो का सम्मान करे पूर्व सांसद डी पी यादव।

बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा बनेगा वजीरगंज मे वृद्धा आश्रम

वजीरगंज कस्वा वजीरगंज के पुसगमा रोड विकलांग आश्रम तथा बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा वृद्धा आश्रम बनवाने की योजना को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के मुख्य अतिथि राष्टीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री माननीय डी पी यादव ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकार समाज की दिक्कतो परेशानियो को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। एक अच्छी पत्रकारिता अच्छे समाज का देश निर्माण करती है। सभी को पत्रकारो का सम्मान करना चाहिए। बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट वजीरगंज द्वारा वृद्धा आश्रम बनाने के लिए जो पहल की है उसमे सभी लोगो को सभी वर्गो को आगे आना चाहिए। जो ट्रस्ट द्वारा सदस्य बनाये जा रहे है सभी लोग जनहित मे सहयोग करे। मै तन मन धन से बगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट के साथ हू ली गई शपथ। मुख्य अतिथि मा डी पी यादव का ट्रस्ट के अध्यक्ष उनीशपाल सिंह ने माला पहनाकर तथा पगडी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कमल वार्ष्णेय ने की तथा संचालन आईरा जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह ने किया , एवं जिलापंचायत सदस्य बगरैन सुनीरा सिंह ने सभी अतिथिगणो तथा पत्रकारो का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि माननीय डी पी यादव ने पत्रकारो को माला पहनाकर कलम डायरी देकर सम्मानित किया।
पत्रकार सम्मान समारोह तथा प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद मुख्य अतिथि माननीय डी पी यादव, प्रेम कमल वार्ष्णेय, उनीशपाल सिह, सुनीरा सिंह, ठाकुर वेदपाल सिंह, सर्वेश उपाध्याय, पवन तोमर, विपिन यादव, दीपक वार्ष्णेय,तेजपाल शर्मा, राशिद खान, मोहित सिंह ,पवन चौहान सर्वेश गुप्ता ,कुलदीप सिह काका, अखिलेश श्री वास्तव,कुलदीप सक्सैना, प्रदीप पाल,राहूल गुप्ता,अनुराग मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, गौरव सिंह ,सौरभ शंखधार ,सोनू यादव, विन्देश कुमार ,दिनेश, नेत्रपाल,आकाश ,ब्रजपाल ,सुशील,दानवीर, धर्मपाल ,नेक्शू ,दीपक पाल ,देवेंद्र, वावूराम, अजमल खा, तथा वंगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट की टीम मैजूद रही ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

व्यापारी के साथ मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लेने की कथित घटना पर अभियोग पंजीकृत

*थाना उघैती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोठा के व्यापारी के साथ मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट …

error: Content is protected !!