Breaking News

लोनी डिपो ने शुरु की दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवा

लोनी डिपो ने शुरु की दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवा

क्षेत्र के व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ

बिल्सी। शाम के समय दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद जिले के लोनी डिपो ने दिल्ली-बिल्सी वाया इस्लामनगर, संभल, गजरौला, बहजोई मार्ग पर नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। जिसके बाद नगर के लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से यातायात सुविधाओं की कमी झेल रहे यात्रियों को अब रात में भी दिल्ली के लिए सुगम यात्रा की सौगात मिली है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों को सीधे लाभ मिलेगा। लोनी डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि उक्त बस रोजाना लोनी डिपो से सुबह 11 बजे निकलेगी। यहां दिल्ली के भजनपुरा, सीलमपुर, सीमापुर होते हुए आनन्द बिहार बस स्टैंड पर पहुंचेगी। यहां गजरौला, संभल, बहजोई, इस्लामनगर होते हुए शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेगी। जब तक बिल्सी का स्टैंड का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक उक्त बस नगर की गल्ला मंडी में ठहरेगी। यहां से रात को आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। फिर अगले दिन इसी रुट से बिल्सी को आएगी। इस बस सेवा की शुरु होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष सुधीर सोमानी, जिला महामंत्री लोकेश वार्ष्णेय, डॉ.राजाबाबू वार्ष्णेय, दीपक चौहान, अमित वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, सुरेश गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय आदि ने खुशी जाहिर की है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

डीएम ने की चकबंदी के कार्यों की समीक्षा

ग्रामवासियों का विश्वास जीते चकबंदी विभाग के अधिकारी बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को चकबंदी …

error: Content is protected !!