Breaking News

टीएमयू सीसीएसआईटी के पार्थ मिस्टर तो कशिश मिस फेयरवेल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी की ओर से बीसीए की फेयरवेल पार्टी पुनर्मिलामः 2025 में पार्थ भटनागर को मिस्टर फेयरवेल तो कशिश को मिस फेयरवेल चुना गया। स्टुडेंट्स सौम्या चंद्रवंशी ने मिस ब्यूटीफुल और संभव गुप्ता ने मिस्टर हैंडसम का खिताब अपने नाम किया। मिस और मिस्टर फेयरवेल के चयन के लिए रैंप वॉक, टैलेंट और प्रश्न-उत्तर राउंड की प्रतियोगिताएं हुई, जिसके निर्णायक मण्डल में श्री विकास देशवाल, डॉ. प्रीति रानी, श्री अजय चक्रवर्ती आदि शामिल रहे। इससे पूर्व फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, सीसीएसआईटी के एचओडी डॉ. शंभू भारद्वाज, बीसीए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स डॉ. रंजना शर्मा एवम् श्री हरजिंदर सिंह, प्रॉक्टर प्रो. प्रदीप कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवम् सरस्वती वंदना के संग ऑडी में फेयरवेल पार्टी पुनर्मिलाम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बीसीए सेकंड ईयर के स्टुडेंट्स- अनमोल, महक, मुस्कान, आयुषी, माधवी और अंकित ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। टीएमयू के ऑडिटोरियम में स्टुडेंट्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। अंत में सभी स्टुडेंट्स डीजे पर जमकर थिरके। संचालन बीसीए सेकंड ईयर के स्टुडेंट्स- वैष्णवी, वैभव, ध्रुव और हिताक्षी ने किया।


फेयरवेल पार्टी- पुनर्मिलामः 2025 में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र उमर की ओर से बनाए गए कॉलेज मेमोरी वीडियो की प्रस्तुति दी गयी। बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा ऐलिन ने बॉलीवुड मैशअप पर सोलो डांस, अंकित और राजवंश ने बॉलीवुड मैशअप पर युगल फ्री स्टाइल डांसिंग से सभी का मन मोह लिया। बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा उर्वशी ने सारी हदें मेरी तुझसे जा मिले गीत गाया, जबकि बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा इशिका ने पंजाबी में हिप-हॉप नृत्य की प्रस्तुति दी। बीसीए द्वितीय वर्ष की वैष्णवी, अथर्व और साहिल हुसैन ने अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में…समूह गीत गाया। बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निष्ठा और ग्रुप ने कॉलेज लाइफ पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्या, यशी, इशिता ने अनारकली डिस्को चली पर ट्रायोज ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रिमझिम, गुनगुन, इप्शिता ने तेरे लिये झूमूं दीवाना बनके गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्यांशी ने तमिल गीत पर एकल नृत्य और बीसीए तृतीय वर्ष के यश ने एकल शायरी की उम्दा प्रस्तुति की गयी। अंत में बीसीए की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. रंजना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. रूपल गुप्ता, डॉ. नूपा राम चौहान, डॉ. शालिनी निनोरिया, डॉ. नमित गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार शाह, श्री अभिलाष सक्सेना, श्री मनीष तिवारी, श्री मनोज गुप्ता, श्री निखिल सक्सेना, श्री आरपी सिंह सहित सभी फ़ैकल्टी मेम्बर्स, स्टाफ मेम्बर्स और स्टुडेंट्स मौजूद रहे।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सिंचाई के अभाव में …

error: Content is protected !!