Breaking News

टीएमयू पैरामेडिकल की कल्चरल इवेंट एमएलटी ओडेसी में हुनर का जलवा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ की ओर से आयोजित दो दिनी कल्चरल एंड एजुकेशन इवेंट एमएलटी ओडेसी-2025 में स्टुडेंट्स ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। इवेंट की थीम फ्रॉम सेल्स टु सेलिब्रेशनः ऑनरिंग साइंस एंड आर्ट टुगेदर रही। शुभारम्भ मौके पर मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने कहा, प्रयोगशालाएं चिकित्सा विज्ञान की रीढ़ हैं और आधुनिक विज्ञान की नींव इन्हीं प्रयोगशालाओं पर टिकी है। पीजी स्टुडेंट्स- कामरान, मोहम्मद आसिफ, सुशील, मुकुल और सोनम आदि ने रिसर्च से जुड़े पोर्स्ट्स प्रस्तुत किए। इससे पूर्व प्रो. सीमा अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि, पैरामेडिकल के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार, एचओडी डॉ. रूचि कांत आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने का बुके देकर स्वागत और अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एमएलटी ओडेसी में स्टुडेंट्स ने स्टॉल, खेल, पोस्टर्स प्रजेंटेशन, सांस्कृतिक प्रोग्राम्स के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के तहत थ्रॉ बॉल में कैफ और मुजम्मिल, लूडो में मुजीब, रिहान, आलिम और शहरोज़, कॉइन ड्रॉप गेम में सुहैल और अजरुद्दीन, जबकि एक्सओ गेम स्टॉल की मेजबानी डीएमएलटी फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स ने की। महाभारत पर आधारित स्किट में स्टुडेंट्स आयुष, मोइनुद्दीन, लवलीश, निष्ठा, दीपिका, भूमिका, कैफ, आदित्य, कृष्णा, विकास, यतेन्द्र, वंशिका, गायत्री, ऋद्धि आदि ने नैतिक मूल्यों को जीवंतता प्रदान की। दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड और पंजाबी मैसअप गीतों पर पंजाबी-राजस्थानी रीमिक्स डांस, फ्यूजन डांस, पंजाबी-हरियाणवी डांस, रीमिक्स डांस, सोलो डांस का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में श्री बैजनाथ दास, डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती वर्षा राजपूत, श्रीमती साक्षी बिष्ट, श्री शिवमोहन, मिस रश्मि तोमर, श्री शिवम अग्रवाल के संग-संग पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स मुकुल, कामरान, मो. आसिफ, सुशील, वर्तिका, लवलीश आदि ने किया।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सिंचाई के अभाव में …

error: Content is protected !!