Breaking News

डीएम ने राफ्टिंग दल को झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वच्छता व सशक्तीकरण का संदेश लेकर पहुंचा राफ्टिंग दल

बदायूँ। आल इण्डिया वुमेन राफ्टिंग दल सोमवार को बीएसएफ की महिला टीम, गंगा नदी में राफ्टिंग करती हुई भागीरथी घाट, कछला गंगा घाट पर पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर उ0नि0 प्रिया मीणा है। यह अभियान बीएसएफ (गृह मंत्रालय) और एनएमसीजी (जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है। जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कछला घाट से राफ्टिंग टीम का उत्साहवर्धन कर आगे के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया।
टीम के आगमन पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधि स्थानीय लोगों ने तिलक, फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उसके बाद भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने प्रमुख कार्यों से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत की है।
यह यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ हुई है, बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान की 53 दिवसीय यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर जा रही यह यात्रा 2525 किलोमीटर का सफर तय कर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में पहुंचकर संपन्न होगी। जिसमें मुख्य रूप से गंगा नदी पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार एवं अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है,जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके।  
यह अभियान मनोज सुंद्रियाल, 2 आईसी के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम के अभियान को दिनेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 94 बटालियन बीएसएफ, नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के अभूतपूर्व सहयोग की भी सराहना की है।  
       राफ्टिंग अभियान टीम के स्वागत में एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, मुख्य रूप से पूनम अग्रवाल, चेयरमैन, (उझानी) श्री जगदीश चैहान, चेयरमैन (कछला), कीर्ति आहूजा, डायरेक्टर, गंगा एकेडमी, डीपीओ नमामि गंगा अनुज प्रताप सिंह, अशोक तोमर (गंगा समग्र), थाना प्रभारी उझानी निरी0 मनोज कुमार, फोरेस्ट विभाग, नीरज कुमार, संचित सक्सेना तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!