Breaking News

आज़ादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका: मुहम्मद आफ़ाक

लखनऊ। राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा 1 अगस्त से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आज भी इलाकों में लोगों से मुलाकात कर मोहम्मद अफाक ने कहा कि आप हमारे मठों, मस्जिदों, मदरसों और कॉलेजों पर नजर रखें, हम भी आप पर नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि देशभक्ति का प्रमाण किसी एक धर्म के लोगों से नहीं, बल्कि देशभक्ति का सबसे बड़ा प्रमाण गरीबों और कमजोरों को लैंगर खाने और भण्डार के रूप में तिरंगे को लहराकर खाना खिलाना है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश अधिकारी युद्ध की घटनाओं को लंबा न खींचकर स्वतंत्रता संग्राम को समाप्त करना चाहते थे, लेकिन 1913 में शेख अल-हिंद महमूद-उल-हसन के रेशमी रूमाल आंदोलन ने अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए।
शहीद अब्दुल्ला को 2 जुलाई 1922 को और उनके साथियों लाल मुहम्मद, नज़र अली को 22 जनवरी 1923 को फाँसी दे दी गई। सैयद शाह मोहम्मद हसन बिस्मल अजीम आबादी ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ गाकर भारतीयों का हौसला बढ़ा रहे थे. 9 अगस्त 1925 को काकुरी मेल कांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें अशफाकउल्ला खान सबसे आगे थे. जिसके लिए उन्हें 27 दिसंबर 1927 को फैजाबाद जेल में फांसी की सजा सुनाई गई।
जय हिंद नारे के प्रणेता मेजर आबिद हसन ज़फरानी, नेताजी के करीबी सहयोगियों में से एक थे। आज़ाद हिन्द फ़ौज के 24 मुस्लिम सिपाहियों पर सरकार के विरुद्ध विद्रोह का मुकदमा चला तो लगभग 154 मुसलमानों ने अलग-अलग मोर्चों पर अपने प्राणों की आहुति दी जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि गुलामी की बेड़ियाँ उतार फेंकने में उनकी मौलिक भूमिका रही है।
अंत में मुहम्मद आफाक़ ने कहा कि आज स्थिति यह आ गई है कि जो लोग इस सफर में शरीक नहीं रहे उन्हें अपनी मंजिल मिल गई। इसलिए एक सोची-समझी और संगठित साजिश के तहत भारत के इतिहास को ‘मुस्लिम मक्त’ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन भारतीय इतिहास के पन्नों पर मुस्लिम बलिदानों की शाश्वत और अमिट कहानी की छाप है, जिसे अनदेखा या छुपाया जा सकता है, लेकिन कभी मिटाया नहीं जा सकता। इस मौके पर सर्व जन सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आमिर कुरेशी, राष्ट्रीय भगई दारी तहरीक के राष्ट्रीय संयोजक पीसी कारेल, सैयद जलालुद्दीन, शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली, इरशाद अहमद सिद्दीकी, शारुख गाजी, अमन गाजी, रेहान कुरेशी शामिल थे. मोहम्मद अफजल, शहाबुद्दीन कुरेशी, मोहम्मद शारख, मोहम्मद नदीम, जीशान कुरेशी, मुदस्सर कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!