Breaking News

खट्टर देंगे 5 लाख सालाना आय वालों को भी स्वास्थ्य लाभ

देश के गरीब लोगों बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना चला रही है। कुछ राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कर रही हैं। हरियाणा में भी केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अलावा आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना चला रही है। इसके तहत सरकार 3 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को 1500 रुपये सालाना प्रीमियम पर 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। अब हरियाणा सरकार बीमा पॉलिसी में बदलाव कर योजना का लाभ 5 लाख सालाना आय वाले परिवारों को भी देने जा रही है। राज्य सरकार की इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए सालाना 5 हजार रुपये देने होंगे। यह राशि एकमुश्त जमा करानी होगी। राज्य सरकार की नई नीति के बाद प्रदेश की लगभग 75 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में आ जाएगी। सरकार का इरादा नई नीति को जल्द लागू करने की है। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ तीन लाख आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड चिरायु हरियाणा तथा 28 लाख 89 हजार कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत बने हैं।

हरियाणा में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है, उन्हें फ्री में आयुष्मान योजना का लाभ सरकर देती है। हरियाणा परिवार पहचान-पत्र में दर्ज आय को ही सरकार परिवार की आय मानती है। अगर किसी परिवार की परिवार पहचान-पत्र में वार्षिक आय 1।80 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उसको फ्री में आयुष्मान कार्ड नहीं बनता है। 1।80 लाख से ऊपर और 3 लाख तक की सालाना आय वाले परिवार 1500 रुपये वार्षिक किस्त भरकर आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत पांच लाख तक की बीमा पॉलिसी ले सकते हैं। सरकार अब आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का दायरा फिर बढ़ाने जा रही है। इस बार इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये है। इन परिवारों से 5 हजार रुपये सालाना लेकर उनको 5 लाख तक का हेल्थ कवर मुहैया कराया जाएगा। 3 लाख तक वार्षिक आय वाले आयुष्मान-चिरायु भारत कार्डधारक 1,290 सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि यही सुविधा पांच लाख वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मिलेगी। यानी की वे भी इन अस्पतालों में फ्री में इलाज करा सकेंगे। अस्पतालों की इस सूची में फोर्टिस और मेदांता मेडिसिटी सहित 575 निजी अस्पताल भी शामिल हैं। आयुष्मान योजना में 1,500 बीमारियों को कवर किया गया है। कैंसर और हार्ट अटैक सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी आयुष्मान कार्ड से कराया जा सकेगा।
(अरुण-हिफी फीचर)

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये

गर्मी में गर्भवती महिलाएं संतुलित भोजन और पानी अधिक पिये बिल्सी। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य …

error: Content is protected !!