Breaking News

बदायूँ पुलिस लाइन्स में ब्लैक आउट (मॉक ड्रिल) एक्सरसाइज का आयोजन

*जनपद बदायूँ में कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं आकस्मिक परिस्थितियों व सुरक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली के दृष्टिगत समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन्स में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।*

 *मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी,बदायूँ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ रहे उपस्थित ।*
 *मॉक ड्रिल अभ्यास में सिविल पुलिस,फायर ब्रिगेड तथा चिकित्सा विभाग की टीमों ने किया प्रतिभाग।*
 *आकस्मिक परिस्थिति से बचने हेतु किया गया संयुक्त डेमोस्ट्रेशन।*
 *डेमोस्ट्रेशन में किसी भी आपातकालीन स्थिति/एयर स्ट्राइक से बचने के लिए नागरिकों को जागरुक करने के लिए कराया गया अभ्यास।*

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा शासन के आदेशों के अनुपालन में,जनपद बदायूँ में कानून-व्यवस्था,आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 07-05-2025 को समय रात्रि 08.00 बजे से रात्रि 08.10 बजे तक बदायूँ पुलिस लाइन्स में ब्लैक आउट (मॉक ड्रिल) एक्सरसाइज का आयोजन किया गया । आयोजन के दौरान जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा किया गया । मॉक ड्रिल अभ्यास में पुलिस फायर सर्विस,डायल 112 तथा चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । पुलिस लाइन स्थित बहुमंजिला इमारत पर ब्लैक आउट (मॉक ड्रिल) एक्सरसाइज अभ्यास/प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आपातकालीन स्थिति/एयर रेड होने पर सायरन द्वारा सभी नागरिकों को चेतावनी दी गई उसके उपरान्त सभी जगह ब्लैक आउट करते हुए फायर फाइटिंग द्वारा मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में हुई आगजनी पर काबू पाया गया तथा मेडिकल टीम द्वारा हताहतों को तत्काल चिकित्सा सुविधा हेतु ऐम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय बदायूँ रवाना किया गया । एयर रेड के दौरान बचाव के तरीकों एवं बरती जाने वाली सावधानियों का प्रदर्शन टीमों द्वारा किया गया । इसके बाद फायर फाइटिंग टीम द्वारा आग से बचाव एवं सिलेन्डर आदि से होने वाली घटनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया । अभ्यास के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र ,एडीएम (एफआर) श्री वैभव शर्मा, एडीएम-(ई) श्री अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0 के0 सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार,क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह,सीएफओ श्री राम राजा यादव तथा प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

*मुख्य उद्देश्य:* अपरिहार्य/आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाना।

*प्रमुख बिंदु:*

 मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं की सक्रियता प्रदर्शित की गई।
 मॉक ड्रिल के दौरान सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।
 मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता तथा आपात स्थिति में संसाधनों की तैयारी का परीक्षण करना है

*ब्लैक आउट के दौरान रहे सतर्क*
*क्या करें*
• सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें – घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि ।
• इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके।
• खिड़कियों व दरवाज़ों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे।
• वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें।
• सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें – विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को।
• रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें।
• पड़ोसियों को भी सतर्क करें, विशेषकर अकेले रह रहे लोगों को।
• जरूरी दवाइयाँ और टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।

*क्या न करें*
• ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना -मोमबत्ती, टॉर्च, लाइटर आदि।
• बाहर निकलकर सड़क पर घूमना या शोर मचाना।
• वाहन चालू रखना या उसकी लाइट जलाना।
• सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाना या भ्रामक जानकारी शेयर करना
• बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल करना – आपात सेवाओं की लाइन व्यस्त न करें
• किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना।
• सामूहिक रूप से इकट्ठा होना या भीड़ लगाना।
• सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना।

*आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है ।*

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सिटी मॉल में DEEPAK PRADHAN ENTERPRISES (SAMSUNG EXCLUSIVE STORE & CARE) Sales and Service सेन्टर का मा० केंद्रीय राज्यमंत्री श्री B. L. Verma जी के द्वारा उद्घाटन किया

आज बदायूँ स्थित सिटी मॉल में DEEPAK PRADHAN ENTERPRISES (SAMSUNG EXCLUSIVE STORE & CARE) Sales …

error: Content is protected !!