आसफपुर विद्युत उपकेंद्र पर अब 10एम वी ए पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि की जाएगी , कार्य के दौरान 33/11 के ० वी ० विद्युत आसफपुर से निर्गत 11 के ० वी ० पोषको से पोषित सभी गांव की विद्युत आपूर्ति आज दिनांक 08 : 05 : 2025 गुरुवार को प्रातः 8 बजे से सांय काल 5 बजे तक बाधित रहेगी इसके चलते विद्युत विभागीय अधिकारियों ने आसफपुर क्षेत्र के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने व अपेक्षित सहयोग की मांग की है ।
यह जानकारी आसफपुर विद्युत उपखंड अधिकारी ने दी है ।
