Breaking News

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से किया लोगों को जागरूक
बिल्सी: आज दिनांक-07-05-2025 को नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी श्री रिपुदमन सिंह, और थानाध्यक्ष बिल्सी श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया | नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने सड़क दुर्घटना के कारणों और उनके परिणामों को दर्शाया तथा रैली में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नारे लगाकर आने-जाने वाली सभी राहगीरों को जागरूक किया |
इसके पश्चात उपजिलाधिकारी महोदय, थानाध्यक्ष बिल्सी, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों के साथ मिलकर आने-जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किये |
उपजिलाधिकारी बिल्सी व थानाध्यक्ष बिल्सी ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान हेलमेट न पहनने के कारण 60% मामलों में लोगों की जान चली जाती है. हेलमेट सिर को चोट से बचाने का सबसे प्रभावी साधन है | उन्होंने अपील की कि सभी लोग हेलमेट का नियमित उपयोग करें तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने नि:शुल्क हेलमेट वितरण करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात सम्बन्धी नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और सड़क सुरक्षा में सुधार करना है |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

लकड़ी के ट्रक व डीसीएम के साथ गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर 50 हजार रुपए का राजस्व बसूला।

बिसौली। रविवार को एसडीएम राशि कृष्णा के निर्देश पर बिसौली मंडी सचिव ने सचल दल …

error: Content is protected !!