*ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ*
*लखनऊ की पुलिस ने दिखाई सतर्कता, नकली पिस्तौल से दहशत फैलाने वाला युवक चंद मिनटों में दबोचा*
गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर नकली बंदूक और वॉकी-टॉकी लेकर कर रहा था युवक हंगामा ।
मनीष सिंह नाम का युवक बीच सड़क पर लोगों को कर रहा था धमकाने की कोशिश ।
मौके पर मचा अफरातफरी का माहौल—लोगों में फैली दहशत।
सूचना मिलते ही फौरन एक्टिव हुई पुलिस, मिनटों में पहुंची फोर्स ।
मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा—पुलिस से भी की अभद्रता ।
पुलिस ने युवक के पास से नकली हथियार और वॉकी-टॉकी किया बरामद ।
गोमती नगर थाना पुलिस की तेज़ कार्रवाई से टली बड़ी अनहोनी ।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी ।