Breaking News

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश दिया
बिल्सी: आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में बेटी बचाओ और बेटी पढाओ तथा सड़क सुरक्षा-यातायात नियमों के विषय पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बताया कि बेटी को बचाना है , बेटी को पढ़ाना है, मत करो भ्रूण हत्या का पाप, आदि सन्देश दिए तथा लड़कियां खेलों व पढाई में अग्रणी रहकर अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम ऊँचा कर रहीं हैं| इसमें बताया गया कि बेटियों का महत्व बेटों से कम नहीं है | आज बेटियाँ देश का नाम रोशन कर रही हैं | सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पोस्टर के माध्यम से यातायात के नियमो का कठोरता से पालन करने के लिए कहा गया, जिसमें हेलमेट का प्रयोग, वाहन की निर्धारित गति, सीट बेल्ट बांधना, ड्राइविंग लाइसेंस होना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, आदि नियमों का पालन करने को कहा गया | सभी बच्चो ने बहुत उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कक्षा-6 से नन्दिनी वार्ष्णेय, कक्षा 7 से हर्षिता शर्मा , कक्षा-8 से अमिशी वार्ष्णेय, कक्षा- 10 से तनु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में विषय पर समझ विकसित कर बेटियों की घटती संख्या को रोकने की दिशा में पहल करना है बच्चे हमारे देश का भविष्य है और इनकी सोच में अभी से बेटियों के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए इस युग में छात्र के साथ छात्राएँ भी शिक्षण कार्यों में आगे आई हैं जिससे समाज में बेटियों को आगे आने में प्रोत्साहन मिल रहा है | बेटियाँ उच्च पदों पर आसीन होकर इस वाक्य को सार्थक कर रही हैं | इसके अतिरिक्त हमें अपने जीवन में यातायात नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक माँ हूँ, एक बेटी हूँ और एक महिला हूँ | उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या एक सामाजिक कलंक है जिसे दूर करने के लिए हर किसी को आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है हमें बेटा और बेटियों में भेद नहीं करना चाहिए | बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए पढ़ी लिखी लड़की दो परिवारों में शिक्षा की मसाल रोशन करती हैं | बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को लेकर सभी को और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है उन्होंने देश में लड़कियों की घटती जनसंख्या और बेटी-बचाओ अभियान के बारे में जानकारी दी | इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों से अवगत कराया |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*संक्षिप्त खास समाचार…*

*संक्षिप्त खास समाचार…* ➡️लखनऊ-प्रदेश की हर निराश्रित महिला पेंशन की लाभार्थी का सत्यापन, महिला पेंशन …

error: Content is protected !!