Breaking News

एडी हेल्थ ने किया उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

एडी हेल्थ ने किया उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

बदायूं के उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बरेली से आयीं एडी हेल्थ डॉ० पुष्पा ने औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण में उन्होंने इमरजेंसी रूम, कोल्ड चेन, लेवर रूम, ओपीडी, दवा काउंटर व वार्ड भी देखे । वहीं पुरुष वार्ड को रैन बसेरा बनाए जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की वही रैन बसेरा अलग बनाने को कहा और कोल्ड रूम में कुलर लगाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में साफ – सफाई भी देखी वहीं उन्होंने मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर भी देखा । वहीं साफ सफाई न पाकर नाराजगी जताई । एडी हेल्थ ने कोल्ड चेन में लगे फायर सिलेंडर को भी देखा जिस पर चिट नहीं पाकर उन्होंने दिशा निर्देश दिए । एडी हेल्थ के अचानक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

किसान द्वारा आनलाईन घोषणा पत्र उपलब्ध नही कराने पर सट्टा होगा बंद

30 जून तक होगा गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किसान द्वारा आनलाईन घोषणा पत्र उपलब्ध …

error: Content is protected !!