समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से *सांसद आदित्य यादव का आपरेशन सिंदूर पर वर्जन
…………………………………..
भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम…
पहलगाम के बैसरन घाटी में निर्दोष महिलाओं के सामने उनके पति की हत्या, बच्चों की हत्या करने वाले आतताई आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने वाली भारतीय सेना के गौरव को नमन…। एक बार फिर भारत की सेना साबित कर दिया है कि वह न तो किसी से डरती है और न ही किसी से दबती है…घर में घुसकर मारने की कूबत भारतीय सेना के ही पास है। समाजवादी पार्टी भारतीय सेना के पराक्रम, गौरव को नमन करती है…….जय हिंद
