Breaking News

जेवर के चैयरमेन ने बिल्सी माहेश्वरी को दान किया शव फ्रीजर

जेवर के चैयरमेन ने बिल्सी माहेश्वरी को दान किया शव फ्रीजर

नगर और आसपास की जनता को निशुल्क उपलब्ध रहेगा

बिल्सी। नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों को मोर्चरी शव फ्रीजर के लिये अब इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। शव फ्रीजर की मदद से कठिन समय में शव को सुरक्षित रखा जा सकेगा। नगर में शव फ्रिजर जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी उर्फ पहलवान द्वारा विगत वर्ष 2024 में महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज को शव फ्रीजर देने की घोषणी की थी। जिसके बाद अब फ्रीजर यहां पहुंच चुका है। यह जनता के लिये किसी वरदान से कम नही है। नगर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं तो उसका शव अब घर पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। शव फ्रीजर की सुविधा नगरवासियों को निशुल्क रहेगी। यह सुविधा नगर व आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रदान की जाएगी। शव फ्रीज़र माहेश्वरी धर्मशाला में रखा गया है। वही से फ्रिजर लेकर जायेंगे और वही पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए व्यापारी नेता चंद्रसेन माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी, दीपक बाबा से संपर्क किया सकता है। इस मौके पर कुमुद माहेश्वरी बब्लू, प्रभात माहेश्वरी भोजू, चन्दसेन माहेश्वरी, यतीन्द्र माहेश्वरी, सचिन असावा, राजेश माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी, अनुज सोमानी, भुवनेश माहेश्वरी, धनेन्द्र माहेश्वरी, जितेन्द्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

तहसीलदार ने पीएलवी सपना को किया सम्मानित

तहसीलदार ने पीएलवी सपना को किया सम्मानित बिल्सी। तहसील विविक सेवा समिति के तत्वावधान में …

error: Content is protected !!