बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत 10 और 16 साल के बच्चों को टीडी की वैक्सीन लगाई गई। ताकि बच्चों को जानलेवा घातक बीमारी टेटनस और डिप्थीरिया से बचाया जा सके। मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी में टीडी वैक्सीनेशन का अभियान चलाया गया। जिसमें कक्षा पांच तथा कक्षा दस के बच्चों का सफल टीकाकरण हुआ। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विनोद सिंह पटेल, सुकेंद्र, वेंकटेश, अर्चना, प्रतिभा, केशव, एएनएम अंकुल रानी, गुरदीप कौर, रामकृष्ण, आशा आदेश, पूनम आदि मौजूद रहे।
