बिल्सी में भक्तों ने कराया सुंदरकांड का पाठ
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो खैरी रोड निवासी व्यापारी दीपक माहेश्वरी के आवास पर श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात सुंदरकांड का पाठ कराया। सुंदरकांड का महत्व बताते पंडित कमल किशोर व्यास एवं आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हनुमान जी इस कलयुग के प्रधान देव हैं और अजर-अमर हैं। जो भी भक्त बाबा का सुंदरकांड का पाठ कराता है, उसके सारे कष्ट बाबा हर लेते है। अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बनबारीलाल शर्मा, सुभाष चन्द्र माहेश्वरी, सुधा माहेश्वरी, सरिता माहेश्वरी, लता माहेश्वरी, हेमंत माहेश्वरी, सूजल माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।