Breaking News

सदर विधायक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्धघाटन ।

सदर विधायक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्धघाटन ।

बदायूं,सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के कर कमलो से जगत ब्लॉक में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला गया। जिसकी लागत लगभग 32 लाख है,उक्त केंद्र में ग्राम वासियो को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ शुगर,कैंसर,टीवी,आदि गम्भीर बीमारियों का समय से उपचार के साथ 14 प्रकार की जांचे व 84 प्रकार की दवाए उपलब्ध रहेगी,इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह योग एवं अन्य गतिविधियों संचालित की जाएगी,जिससे ग्राम वासियो को काफी राहत मिलेगी।इस उप स्वाथ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र बासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इसके साथ ही उतरना ग्राम पंचायत निधि से बनी सड़क का भी उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर शहर विधायक महेश गुप्ता ने कहा मैंने जनता से जो बायदे किये बो पूरे करूँगा।चुनाव के दौरान लोगो ने स्वाथ्य केंद्र की मांग की थी।
मैंने विधानसभा को मां मानकर सेवा की है।
भाजपा सरकार ने भी 8 साल में बो काम कर दिखाए जो पूर्व में लोग सोच भी नही सकते।
,इस अवसर पर राजेन्द्र शाक्य प्रधान,अंकित शाक्य, अशोक शाक्य,एलकार शाक्य, गब्बू यादव,दीपक कश्यप,शिवेंद्र पटेल,माला पटेल सचिव,सुरेश मौर्य, डी0पी0एम0 कमलेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ग्राम नगला शिम्भु में बंदरों को जहर देकर मारने की सूचना

बदायूं जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम नगला शिम्भु में वायरल वीडियो के अनुसार …

error: Content is protected !!