Breaking News

पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन बरेली राकेश सिंह क़ो भावभीनी विदाई समारोह

बिसौली। क़स्बा मुड़िया धुरेकी में रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा आयोजित सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन बरेली राकेश सिंह क़ो भावभीनी विदाई समारोह पूर्वक दी गई। आईजी राकेश सिंह ने कहा कि व्यक्ति क़ो किसी भी क्षेत्र में अपने कर्तव्यों से विमुख नही होना चाहिए।
यहाँ सत्य साधना फार्म हॉउस पर आयोजित समारोह मे आईजी राकेश सिंह ने अपने छत्तीस वर्षो के सेवाकाल के दौरान के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में अपराधों की रोकथाम के लिए निष्पक्ष कार्यवाही बहुत जरुरी हैं। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. अवनीश राय ने आईजी राकेश सिंह की कार्यशैली की बहुत तारीफ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश सिंह ने कहा कि आईजी सर के निर्देश भी सुझाव की तरह होते थे। आपने सदैव सफल पर्यवेक्षण अधिकारी की भूमिका का निर्वहन किया। आपके निर्देशन में सेवा के स्वर्णिम समय क़ो कभी भुलाया नही जा सकता। कवि अक्षत अशेष एवं वेद प्रचारक आचार्य संजीव रूप ने काव्यपाठ के माध्यम से आशीर्वचनऔर शुभकामनायें दी। आयोजक रोटेरियन संजय गर्ग एवं शुभम गर्ग ने आईजी जोन राकेश सिंह, डीएम अवनीश राय, एसएसपी बृजेश सिंह एवं एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डा. के.के. सरोज, सीओ शक्ति सिंह, रजनीश उपाध्याय क़ो पुष्प गुच्छ, गमला, अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मुदित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उद्योगपति शैलेन्द्र नाथ गर्ग, डा. मनोज माहेश्वरी, डा. प्रवीण शर्मा, रोटेरियन आलोक गर्ग, रोटेरियन अरविन्द अग्रवाल, एड. योगेश भारद्वाज, रोटेरियन विनय शर्मा, एड. राजेश भारद्वाज, रोटेरियन सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुधाकर शर्मा, शेखर गर्ग, शिखर मिश्रा, चानू गर्ग, संयोगिता गर्ग, डा. सुविधा माहेश्वरी, नमिता गर्ग, बरखा गर्ग, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, विशाल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं नीट परीक्षा

निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं नीट परीक्षा 04 मई को 07 परीक्षा …

error: Content is protected !!