एसडीएम के निर्देश पर रोड किनारे लगे कूड़े के ढेरों को हटवाया
बिल्सी। नगर के आसपास में हाईवे एवं अन्य सड़क किनारे लंबे समय से डाले जा रहे कूड़े को एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका परिषद ने हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अब नगर के लोगों को सड़क किनारे होने वाली गंदगी से निजात मिल जाएगी। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया गांव बादशाहपुर को जाने मार्ग स्थित सड़क किनारे पिछले दस वर्षों से कूड़े के ढेर लगे थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई। जिसके बाद नगर पालिका के ईओ को उक्त कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से उक्त कूड़े के ढेरों को हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। साथ ही डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को डालने का काम किया जा रहा है। बताते है कि पूर्व में भाकियू के कार्यकर्ताओं एवं अरिहंत वृक्षारोपण समिति के पदाधिकारियों ने भी हाईवे किनारे कूड़ा डालने को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ एसडीएम को एक ज्ञापन देकर इसकी शिकायत की थी। जिसकी जांच नायब तहसीलदार बदन सिंह को सौंपी, जिसके बाद पालिका प्रशासन को उक्त कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश जारी किए गए। ईओ वेदप्रकाश यादव ने सफाई कर्मियों को लेकर कूड़े के ढेरों को जेसीबी की मदद से हटवाने का काम शुरू कर दिया है।