ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘डेलियन्स कप’ के अन्तर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बैडमिन्टन, योगा, एकल नृत्य आदि सम्मिलित रहे। ये प्रतियोगिताएं कक्षा 1, 2 एवं 3 के लिए आयोजित की गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस श्रृंखला में जहाँ एक ओर बच्चों ने अपने मन-मोहक नृत्य से सम्मोहित कर दिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने बैडमिन्टन एवं योगा के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अतिरिक्त ‘ब्लूमस’ में पी0जी0 एवं एन0सी0 के छात्रों हेतु ‘रेन शॉवर’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अत्यंत ही उल्लासित होते हुए भाग लिया। इस मौके पर सभी छोटे-छोटे बच्चे अत्यंत ही प्रसन्न दिखायी दिए। इतना ही नहीं ‘ब्लैक आउट’ के उपलक्ष्य में एन0सी0सी0 के विद्यार्थियों ने लेफ्टीनेंट अपर्णा यादव के नेतृत्व में मॉकड्रिल का भी अभ्यास किया गया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी प्रतियोगियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगी भावना विकसित करना है।
इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
