Breaking News

बहन की बारात से पहले भाई की घर में फ्रिज का तार लगाते समय करंट लगने से हुई मौत

बहन की बारात से पहले भाई की घर में फ्रिज का तार लगाते समय करंट लगने से हुई मौत

कुंवरगांव । बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के अहरुइया गांव में मंगलवार शाम को बुधपाल (30 पुत्र बालजीत की बहन की बारात मिर्जापुर से आ रही थी । घर में खुशी का माहौल था परिवार के सदस्य बारात आने की तैयारियां कर रहे थे । तभी मंगलवार की दोपहर बुधपाल बहन को शादी में देने के लिए लाया हुआ फ्रिज चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। वहीं घर मे लगे बोर्ड के ऊपर दोनों तार कटे हुए थे जिससे बुधपाल का हाथ खुले तार से टच हो गया जिससे बुधपाल को करंट लग गया। बुधपाल को करंट लगने से घर में चीख-पुकार मच गई । परिजन आनन-फानन में बुधपाल को बदायूं राजकीय मेडीकल कालेज लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने बुधपाल को मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजन बिना पोस्टमार्टम कार्यवाही के शव को गांव ले आए और शाम को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया । बुधपाल की मौत से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नौ मई को महाराणा प्रताप चौक को फूलों से सजाया जाए

महाराणा प्रताप जयंती समारोह 2025 के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता। महाराणा प्रताप चौक की …

error: Content is protected !!