बहन की बारात से पहले भाई की घर में फ्रिज का तार लगाते समय करंट लगने से हुई मौत
कुंवरगांव । बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के अहरुइया गांव में मंगलवार शाम को बुधपाल (30 पुत्र बालजीत की बहन की बारात मिर्जापुर से आ रही थी । घर में खुशी का माहौल था परिवार के सदस्य बारात आने की तैयारियां कर रहे थे । तभी मंगलवार की दोपहर बुधपाल बहन को शादी में देने के लिए लाया हुआ फ्रिज चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। वहीं घर मे लगे बोर्ड के ऊपर दोनों तार कटे हुए थे जिससे बुधपाल का हाथ खुले तार से टच हो गया जिससे बुधपाल को करंट लग गया। बुधपाल को करंट लगने से घर में चीख-पुकार मच गई । परिजन आनन-फानन में बुधपाल को बदायूं राजकीय मेडीकल कालेज लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने बुधपाल को मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजन बिना पोस्टमार्टम कार्यवाही के शव को गांव ले आए और शाम को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया । बुधपाल की मौत से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।