सहसवान: रंजिश के चलते चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। बचाने का प्रयास करने पर उसके स्वजन को मारा पीटा। पीड़ित के पिता ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नगर के मुहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी असरार का कहना है कि मुहल्ले के ही मुन्ने उनसे रंजिश मानते हैं। सात अप्रैल को वह बाजार गए हुए थे। उनका बेटा फुरकान घर से निकल कर मुहल्ले में जा रहा था तभी चार लोगों ने उसे घेर लिया और गालियां देने लगे। गालियों का विरोध करने पर मारपीट करने लगे। फुरकान वहां से भाग कर घर में आ गया तो आरोपित पीछा करते हुए घर में आ गए और पीटने लगे। फुरकान के भाई अफनान, एहतराम और अदनान ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। आस पास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित मुन्ने व उनके पुत्र ज़ुबैर, बिलाल और कैफी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
