*मुलायम यूथ ब्रिगेड ने हर बूथ पर मजबूती के लिए कमर कसी*
********************************
👉 *मासिक बैठक में कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा*
*लखनऊ*। गोरखपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसका मुख्य एजेंडा हर ब्लॉक पर PDA जनपंचायत करना व वोटर लिस्ट संसोधन करना रहा। इस मासिक बैठक की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने किया तथा संचालन महेन्द्र यादव ने किया।
इस मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाया कि हर बूथ पर PDA जनपचायत का कार्यक्रम, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के द्वारा कराया जाए व 2027 अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का जो अवसर मिलने जा रहा इसके लिए सभी यूथ ब्रिगेड का हर कार्यकर्ता अपने मिशन मे लग जाएं और वोटर लिस्ट को जांच कर अपने वोटरों का नाम बढ़वाना व वोटर लिस्ट में फ़र्ज़ी नाम को कटवा कर बूथ को मजबूत करने का संकल्प लेकर आगे बढ़े, क्योंकि जनता समाजवादी सरकार लाना चाहती है इसीलिए वोटर लिस्ट में किसी प्रकार का चूक नही होना चाहिए।
इस मासिक बैठक में अजय यादव को जिला उपाध्यक्ष व नीरज यादव उर्फ़ पित्तन यादव को विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार नियुक्ति किया गया । इस मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विशेष आमंत्रित सदस्य शशिकांत दुबे उपस्थित रहें।
इस मासिक बैठक में रामनाथ यादव, मो अयाज़, प्रविन्द यादव, मुसब्बीर खान, प्रतिक तिवारी, सैफ आलम, रंजीत यादव, राज यादव, रोहित सिंह, उत्कर्ष पाण्डेय, अरविन्द, पन्नेलाल, रामभजन, आदित्य, बृजेश, सौरभ, धर्मेन्द्र, सत्यम शिवकुमार अनिल कुमार, मैना भाई जयप्रकाश यादव, सुनील विश्वकर्मा, भीम, चंद्रशेखर तिवारी, लव शुक्ला, राधे श्याम तिवारी, अरुण पासवान इत्यादि उपस्थित थें।