Breaking News

नौ मई को महाराणा प्रताप चौक को फूलों से सजाया जाए

महाराणा प्रताप जयंती समारोह 2025 के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता।

महाराणा प्रताप चौक की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण।

राणा सांगा पर चर्चा हेतु बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र।

महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करे केन्द्र और राज्य सरकार।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौक की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे नौ मई को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह 2025 के संबंध मे प्रेस वार्ता का आयोजन महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के शिव पुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत सरकार और राज्य सरकार से राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में नौ मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठाई गई।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष महाराणा प्रताप चौक बदायूं की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, बरेली मण्डल में महाराणा प्रताप की प्रथम प्रतिमा जिला मुख्यालय बदायूं पर क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के द्वारा वर्ष 2015 में स्थापित कराई गई। महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर प्रतिमाह एक कार्यक्रम आयोजित होने और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में विचार पहुंचने से महाराणा प्रताप के अनुयायियों में जागृति उत्पन्न होने के फलस्वरूप अधिकांश जनपदों में जननायक महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं, अनेक जनपदों में एक से अधिक भी प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं। दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में इस वर्ष का आयोजन भव्य और दिव्य रहेगा।

श्री राठौड़ ने संसद का विशेष सत्र आहूत करने की मांग करते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र आहूत किया जाए जो राणा सांगा को समर्पित रहे तथा दो दिन राणा सांगा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हो। राणा सांगा, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह की रीति नीति में ही आतंकवाद जैसी वैश्विक समस्या का समाधान है।

श्री राठौड़ ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह डायट आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा एवं सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जे पी सिंह राठौड़ की सहमति प्राप्त हो चुकी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त और विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह बब्बू भइया उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यवसाई राजीव सिंह राजू भईया करेंगे। समारोह में मनौना धाम के व्यवस्थापक आर्येंद्र सिंह चौहान, उद्योगपति ठाकुर राजेश कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह राठौड़, डॉ वी पी सिंह सोलंकी की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। क्षत्रिय महासभा एवं ट्रस्ट के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।

क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष का भामाशाह सम्मान पूर्व राज्यमंत्री व नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता को दिया जायेगा। हाकिम खान सूरी सम्मान, प्रतिभा सम्मान, विशिष्ट और वरिष्ठ जन सम्मान प्रदान किए जाएंगे। साथ ही घर घर में महाराणा प्रताप के चित्र स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। हर ब्लाक में एक महाराणा प्रताप ग्राम बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित किए जाएंगे।

जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि नौ मई को महाराणा प्रताप चौक को फूलों से सजाया जाएगा, आकर्षक लाइटिंग कराई जाएगी। दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संगठन द्वारा एक स्मारिका प्रकाशित कराई जा रही है। स्मारिका में पच्चीस महापुरुषों का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही संगठन की दस वर्ष की उपलब्धियां सार्वजनिक की जाएगी ।

इस अवसर पर मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष वेदपाल सिंह, अखिलेश चौहान, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

ग्राम नगला शिम्भु में बंदरों को जहर देकर मारने की सूचना

बदायूं जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम नगला शिम्भु में वायरल वीडियो के अनुसार …

error: Content is protected !!