Breaking News

लकड़ी के ट्रक व डीसीएम के साथ गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर 50 हजार रुपए का राजस्व बसूला।

बिसौली। रविवार को एसडीएम राशि कृष्णा के निर्देश पर बिसौली मंडी सचिव ने सचल दल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर लकड़ी के ट्रक व डीसीएम के साथ गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर 50 हजार रुपए का राजस्व बसूला।
नगर के अटल चौक पर मण्डी सचिव हिम्मत सिंह मंडी निरीक्षक रंजीत कुमार मौर्य व मंडी निरीक्षक दिलीप कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहसवान से उत्तराखंड के बिलासपुर लकड़ी ले जा रहे ट्रक को रोककर कागज मांगे गए। ट्रक चालक मंडी शुल्क आदि के कागज नहीं दिखा सका। दूसरी लकड़ी से भरी डीसीएम फर्रुखाबाद से हरियाणा जा रही थी। जिसपर समन के तौर पर मण्डी शुल्क 11 हजार रुपए बसूला गया। इधर रानेट मोड़ पर चेकिंग के दौरान करनपुर की ओर से आ रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोककर पेपर मांगे। यह ट्रैक्टर ट्राली करनपुर से बिल्सी जा रही थी। मामले में गेहूं के मालिक को सूचना दी गई। जिससे 30 हजार रुपए का जुर्माना बसूला गया। मंडी सचिव हिम्मत सिंह ने बताया कि प्रवर्तन का कार्य आगे भी जारी रहेगा। बिना मंडी शुल्क के गेहूं ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सदर विधायक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्धघाटन ।

सदर विधायक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्धघाटन । बदायूं,सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता …

error: Content is protected !!