विकास खंड म्याऊं के पुलिस चौकी के पीछे अम्बेडकर बाली गली में ठेकेदार ने डाल दी है लोकल केबिल लाइन पन्द्रह दिनों में पंद्रह बार जगह जगह पर जलकर टपक जाती है कई बार हादसे होने से टल चुके है बिजली महकमा को किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रही है ग्रामवासी परेशान है यह कोई दीपावली नहीं म्याऊं कि बिजली व्यवस्था है आपको यह भी बता दे यह म्याऊं कस्बे की मुख्य गली है इसमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग किसानों का दिन रात निकलना होता है पर बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं है लाइन मैंन भी दुखी हो चुके है कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि यह लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इस जनसमस्या का निदान करने की कार्यवाही करे
