Breaking News

जिलाधिकारी से मांग की है कि यह लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इस जनसमस्या का निदान करने की कार्यवाही करे

विकास खंड म्याऊं के पुलिस चौकी के पीछे अम्बेडकर बाली गली में ठेकेदार ने डाल दी है लोकल केबिल लाइन पन्द्रह दिनों में पंद्रह बार जगह जगह पर जलकर टपक जाती है कई बार हादसे होने से टल चुके है बिजली महकमा को किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रही है ग्रामवासी परेशान है यह कोई दीपावली नहीं म्याऊं कि बिजली व्यवस्था है आपको यह भी बता दे यह म्याऊं कस्बे की मुख्य गली है इसमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग किसानों का दिन रात निकलना होता है पर बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं है लाइन मैंन भी दुखी हो चुके है कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि यह लोकल केबिल लाइन की जांच कराकर इस जनसमस्या का निदान करने की कार्यवाही करे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

एक ही गांव की 03 बालिकाओं को बालिका बधु बनने से बचाया

**चाइल्ड हेल्पलाइन बदायूं एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने एक ही गांव की 03 बालिकाओं …

error: Content is protected !!