बिसौली समाचार
*अधिशासी अभियंता कार्यालय पर चौथे दिन भी धरना जारी*
*मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा*
विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उपकेंद्र पर कार्यरत 107 आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित आदेश के कार्य से हटा दिया गया हैl जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी हैl कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसौली को दिया यहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन,उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक व तकनीकी कार्य कराया जा रहा है, वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30,000/- (तीस हजार) का जबकि संविदाकारों के माध्यम से समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13000/- (तेरह हजार) का किया जा रहा है, पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों कि छंटनी किया जा रहा है एवं स्वयं पर पड़ने वाले भार को रुपया 9000/- वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर डालकर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है,55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाया जा रहा है,बिजली कि चपेट में आकर या खम्भे से निचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलैस इलाज नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय बिसौली पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान रतन लाल,श्रीपाल,अभय यादव, चरन सिंह, अमरसिंह, ललित कुमार, रंजीत सिंह,अरविंद कुमार ,आलोक भटनागर, सेवाराम यादव, सचिन शंखधार, प्रदीप कुमार, कृपाल सिंह, मुकेश कुमार, छविराम सिंह, सत्येंद्र धर्मेंद्र कुमार, सोमपाल मौर्य ,सरनाम सिंह, छन्नू सिंह, अल्हा मैहर, रविन्द्र ,सीटू यादव, कुंवरपाल आदि सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहेl