Breaking News

जल्द पूरा हो जाएगा बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण

जल्द पूरा हो जाएगा बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण

सोमवार को आरएम ने किया निरीक्षण, देखा निर्माण कार्य

बिल्सी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बदायूं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह के साथ आज नगर में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड निर्माण कार्य का जायजा लिया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उम्मीद जताई है कि एक माह के अंदर बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है।

बताते है कि विधायक हरीश शाक्य के अथक प्रयासों के चलते नगर के खैरी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य करीब सवा दो करोड़ की धनराशि से हो रहा है। इसका पूर्व में शिलान्यास प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया गया। बस स्टैंड का भवन लगभग बन चुका है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य कब तक पूरा किए जाने के बारे में जानकारी ली तो कहा गया कि उम्मीद है कि एक माह के अंदर इसका कार्य पूरा हो जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा। यहां से विभिन्न स्थानों के लिए रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। इस समय डिपो की कई बसों का संचालन बदायूं से इस्लामनगर, बहजोई होते हुए दिल्ली को किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां पर स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

05 मई को होगा नवीन वन स्टॉप सेन्टर का निर्माण का लोकार्पण

05 मई को होगा नवीन वन स्टॉप सेन्टर का निर्माण का लोकार्पण बदायूँ: 03 मई। …

error: Content is protected !!