उपकेंद्र तक सड़क न होने से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन
दवा लेने के लिए खंडरनुमा घर से होकर निकलते हैं लोग
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया के स्वास्थ्य उपकेंद्र तक आने जाने के लिए सड़क नहीं है, स्थिति यह है कि लोगों को अस्पताल दवा लेने के लिए एक खंडरनुमा घर से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क की मांग को लेकर शनिवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से अस्पताल तक सड़क बनवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यूं तो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भरपूर बजट दिया जा रहा है, फिर भी ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विकास पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा। बांस बरोलिया गांव में चिकित्सा के नाम पर उपकेंद्र है। इस अस्पताल के लिए मुख्य सड़क से जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, जिसकी वजह से गांव के लोगों को अस्पताल जाने के लिए खंडहरनुमा घर से होकर गुजर कर जाना पड़ता है। मुख्य सड़क से अस्पताल तक के लिए सड़क बनवाए जाने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों का आरोप है कि अस्पताल तक सड़क बनवाए जाने को ग्राम प्रधान और सचिव से अनेक बार मांग की गई लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जबकि सरकार की मंशा रहती है कि अस्पताल का लाभ गांव के लोगों को मिले किंतु सड़क न होने के कारण बहुत से लोग अस्पताल नहीं जा पाते। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है यदि प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो वह अपनी समस्या से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर अवगत कराएगें। प्रदर्शन करने वालों में पवन तोमर, आयुष तोमर, कल्लू, पप्पू सिंह, विशाल माहेश्वरी, दुर्गेश लाला सिंह, पीयूष, विशाल, ओमप्रकाश, राजाराम, मुकेश सिंह आदि है।