मारपीट के मामले में चार पर हुई एफआईआर
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में दो माह पहले दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ज्ञात रहे कि गांव निवासी
राजकुमार पुत्र मेघराज कश्यप को बीती 28 फरवरी की सुबह आठ बजे गांव के ही अरविंद पुरानी किसी बात को लेकर उनसे गाली-गलौज करने लगा। राजकुमार के मना करने पर भी वह नहीं माना। इसी कहासुनी में अरविंद, सुनील, नरेंद्र पुत्रगण अमरपाल व अमरपाल पुत्र नत्थूलाल ने लात घुसों लाठी-डंडे से मारना-पीटना शुरु कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी जान से मरने की धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद वह अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल बदायूँ में कराता रहा। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि बीती शाम पुलिस ने राजकुमार की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है।