हैदलपुर उपकेंद्र का हैंडपंप खराब, मरीज हुए दुखी
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हैदलपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के उपकेंद्र में लगा एक मात्र इंडिया मार्का हैंडपंप कई माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि उक्त हैंडपंप को ठीक कराने को लेकर कई बार ग्राम प्रधान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ रही है। उन्होने डीएम से शीघ्र खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराएं जाने की मांग की है। ताकि मरीजों को पीने के लिए पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।