उत्तर प्रदेश राजपूत महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष (AIRA)के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत ने आज़ाद मेडिकल सेंटर अलापुर पर पहुँच कर बहा भर्ती मरीजो का हाल जाना और मरीजो से डॉ अमन आज़ाद के बारे में बात की तो मरीजो ने बताया बहुत ही अख़लाक़ से बात करते है और खुद आकर मरीज का हाल चाल जानते है,बही हाफ़िज़ जान मोहम्मद ने बताया की गरीब मिसकीन के पास इलाज़ का पैसा नहीं दे पाते तो। डॉ आज़ाद राहें खुदा में उनका मुफ्त इलाज़ कर देते है इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत की डॉ अमन आज़ाद से काफी देर तक गुफ़्तगू होती रही उन्होंने कहा में अपने वालिद के नक्से कदम पर चल रहा हूँ उन्होंने कहा के हमेशा इंसान को अपनों से बढ़ो की सीख लेनी चाहिए इस मौके पर अमर उजाला के पत्रकार शकील बक्शी हाफ़िज़ जान मोहम्मद मौज़ूद रहे
