Breaking News

बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ, उझानी के विधि विद्यार्थियों ने किया जिला कारागार बदायूं का शैक्षिक भ्रमण

*बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ, उझानी के विधि विद्यार्थियों ने किया जिला कारागार बदायूं का शैक्षिक भ्रमण*
*बदायूं, 6 मई 2025

बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ, उझानी, बदायूं के विधि विभाग के छात्रों ने दिनांक 05 मई से 06 मई 2025 तक जिला कारागार बदायूं का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को दण्ड प्रक्रिया, जेल प्रशासन, कारावास में सुधारात्मक नीतियों तथा कैदियों के अधिकारों की व्यवहारिक जानकारी देना रहा।

इस शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व में प्राचार्य डॉ अरूण प्रकाश सिंह, चीफ़ प्रॉक्टर डॉ. विक्रम सक्सेना जी, अन्य प्रवक्तागण डॉ पंकज, मिस रोमा गुप्ता जी, श्री अंतरिक्ष कुमार जी मौजूद रहे।

कारागार परिसर में विद्यार्थियों को जेल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की दिनचर्या, पुनर्वास योजनाओं एवं जेल मैन्युअल की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक * राजेंद्र कुमार * ,जेलर * कुंवर रणंजय सिंह * एवं उप जेलर * मोo खालिद खान * एवं * गणेश चतुर्वेदी * उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें जेल प्रशासन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा का उझानी ब्राह्मण सम्मेलन में हुआ भव्य स्वागत एवं सम्मान*

*भाजपा नेता ब्राह्मण शिरोमणि पं अमन मयंक शर्मा का उझानी ब्राह्मण सम्मेलन में हुआ भव्य …

error: Content is protected !!