बेहटा जबीं में घर के अंदर मस्जिद का निर्माण करने पर तनाव
एसडीएम-सीओ ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवाया
10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जबीं में एक निजी भूमि पर अवैध रुप से मस्जिद बनाने को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर एसडीएम रिपुदमन सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मस्जिद के निर्माण पर रोक लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गांव बेहटा जबी में एक निजी भूमि पर गांव के अली शेर मस्जिद का निर्माण कार्य करा रहे थे। इस बात की जानकारी गांव के हिंदू पक्ष के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शासन प्रशासन की बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण कराए जाने का विरोध किया। लेकिन आरोपी लोगों ने निर्माण कार्य को नहीं रोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने कोतवाली जाकर इस बात की जानकारी पुलिस को दी। बीती बृहस्पतिवार की रात एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने मस्जिद के निर्माण कार्यों को रुकवा दिया और दोनों पक्षों के लोगों से बात की। तनाव के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के रामजी पुत्र महिपाल सिंह की ओर से गांव अली शेर, शमशाद, तरुद्दीन, फैयाज, अंसारी अली, अनीश, फखरुद्दीन, आलम अंसार, बुद्धपाल और राममोहन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी लोगों को पुलिस तलाश करने में जुट गई है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है और गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है।