Breaking News

भारतेंदु नाट्य अकादमी के निर्देशन में सात दिवसीय रंगशाला कार्यकम संपन्न

भारतेंदु नाट्य अकादमी के निर्देशन में सात दिवसीय रंगशाला कार्यकम संपन्न
कन्नौज / तिर्वा – बीते दिन रविवार को तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनौरा रामपुर में चलाए जा रहे भारतेंदु नाट्य अकादमी के निर्देशन में सात दिवसीय रंगशाला कार्यकम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक राधेश्याम पाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को रामलीला कार्यक्रम में अंगद – रावण संवाद का सजीव वर्णन कर धार्मिक विधा के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी
कि अंगद जाते हैं रावण को समझाने को कि तुम जगत माता सीता को वापस कर दो हां नहीं तो आपके बुरे दिन आने वाले हैं ।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 मई से 18 मई 2025 तक कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनौरा रामपुर में आयोजित किया गया ।
भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के निर्देशन में सात दिवसीय रंगशाला कार्यकम समूचे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चलाया गया ।
इस रंगशाला कार्यकम में तहसील तिर्वा क्षेत्र के आयुष , पुनीत , आविद अली , हनीफ अली , अजय , सीबू , श्यामबाबू , हरिराम व रामविलास सहित लगभग बीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
यह जानकारी मुख्य प्रशिक्षक राधेश्याम पाल ने दी ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिल्सी पुलिस ने सात वांछितों को दबोचा

बिल्सी पुलिस ने सात वांछितों को दबोचा बिल्सी। एसएसपी के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों के …

error: Content is protected !!