Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मुजरिया मुजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायमुड़ियाखागी गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है मिली जनकारी अनुसार विगत दिन १७/१८ की रात्रि मे झगड़ा हुआ शोरगुल हुआ विवाहिता को मृत अवस्था मे घर मे छोड़कर सभी सदस्य चले गए मृतिका ललतेश की मौत संदिग्ध अवस्था में होना बताया जा रहा है परिजनों के पड़ोसियों ने मृतका के मायके को फोन करके बताया कि दवा चल रही है सूचना पर मृतक के पिता सतपाल सिंह ने आकर देखा कि उसकी पुत्री मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई है गांव की प्रधान की सूचना पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने जाकर देखा की मृतक महिला ललितेश कुमारी का शव जमीन पर पड़ा है थाना अध्यक्ष मुजरिया सुरेंद्र सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह को सूचना दी सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकार सहसवान कर्मवीर सिंह ने निरीक्षण कर मृतिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए अति शीघ्र भिजवाने का निर्देश दिए फॉरेंसिक टीम के आने के बाद मृतिका का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला मुख्यालय शव को भेज दिया गया है गांव में मृतका ललितेश कुमारी की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा बताया जाता है कि शाम से ही पति-पत्नी व जेठ,जेठानी में झगड़ा चल रहा था ललितेश के पति विजयपाल तथा चरण सिंह पुत्रगण सूरजपाल सिंह पेट्रोल पंप पर प्राइवेट नौकरी करते हैं एक बिल्सी और दूसरा सहसवान में प्रेम सिंह घर पर ही था उसने किसी को कुछ नहीं बताया पुलिस के पहुंचने से पहले घर से फरार हैं सत्यपाल सिंह निवासी खेड़ा फतेहपुर थाना जूनामई जिला संभल ने अपनी पुत्री ललितेश कुमारी उम्र 23 वर्ष की शादी थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सराय मुड़िया खागी में सूरजपाल के पुत्र विजयपाल के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी जिससे एक वर्ष की पुत्री को जन्म दिया मृतिका के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री को जानबूझकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या की गई है इससे 1 वर्ष पूर्व से सत्यपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनके दामाद विजय पाल आए दिन दहेज की मांग करते रहते थे की दहेज़ न दिया तो हम तुम्हें गोली से मार देंगे तरह-तरह के आरोप लगाकर सभी को बखान कर उजागर सभी के सामने गांव में कर रहे थे ऐसा बताया जाता है की मृतका की पुत्री तुलसी एक वर्ष की है गांव में महिला एवं पुरुष के द्वारा पता चला की मृतिका ललतेश कुमारी गर्भवती भी थी फॉरेंसिक टीम के आने के बाद मृतका का शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है अब हत्या का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा उल्लेखनीय है कि मृतका के पिता सत्यपाल सिंह का आरोप है की सभी ने मिलकर मेरी पुत्री को जान से मारा है हत्या की है और सभी लोग घर से फरार हो गए हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

कैंप में 95 गर्भवती महिलाओं ने कराया अपना चेकअप

कैंप में 95 गर्भवती महिलाओं ने कराया अपना चेकअप बिल्सी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र …

error: Content is protected !!