23 जून होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अरविंद ठाकुर ने जिला एवं विधान सभा कमेटी को सौंपी जिम्मेदारियां।
27 में अति पिछड़ों को साथ लेकर अपनी सरकार बनाएंगे : अरविंद ठाकुर
बदायूं । जन सेवा दल के बैनर तले कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार बदायूं में किया गया।मंच का संचालन योगेश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन सेवा दल के बरेली मंडल के अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ठाकुर का जोरदार स्वागत किया एवं विशिष्ट अतिथि रहे प्रदेश प्रभारी भोलाराम सविता का स्वागत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में बिसौली विधानसभा, बिल्सी विधानसभा ,शेखूपुर विधानसभा ,सहसवान विधानसभा, दातागंज विधानसभा एवं सदर विधानसभा के सभी विधानसभा अध्यक्षों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में आए पूरे जनपद से सविता समाज के लोगों ने जन सेवा दल को मजबूत करने की शपथ ली।
प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में समीक्षा की और संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी के विस्तार करने के सुझाव एवं निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रहे योगेश श्रीवास्तव का पदोन्नति कर उन्हें बरेली मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही रोशन लाल उर्फ पप्पू भैया को बदायूं जिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया एवं मुनील श्रीवास्तव को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने 23 जून को होने वाले कार्यक्रम भव्य रूप देने के लिए जिले की कमेटी एवं विधानसभा कमेटी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सभी कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया और संगठन का विस्तार करने पर सभी में एक जोश के साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव ,अखिलेश श्रीवास्तव ,वीरेंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, आर के सिंह, राजू श्रीवास्तव ,अनिल कुमार श्रीवास्तव ,हिरदेश चंद्र माथुर चित्रपाल श्रीवास्तव, रामसरन श्रीवास्तव,रामचरण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मुनील श्रीवास्तव, ज्ञान नंदवंशी, विनोद श्रीवास्तव, अजय कुमार, मुकेश, हरिशंकर श्रीवास्तव,आदि लोग उपस्थित रहे।