उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं तरंग स्कूल आफ म्यूजिक, पथिक चौक बदायूँ के सहयोग से ग्रीष्मकालीन तबला वादन कार्यशाला का समापन 20 मई 2025 को किया गया जो कि 6 मई से तरंग स्कूल ऑफ म्यूजिक मे संचालित की जा रही थी। तरंग स्कूल ऑफ म्यूजिक मे प्रशिक्षक डॉक्टर मदन मोहनलाल ने 15 दिन तक तबले के बारे में विद्यार्थियों को तबले की बरीकियो के बारे में शिक्षा दी तथा गायन व नृत्य मे तबले की संगत किस प्रकार की जाती है इसका भी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया, विद्यार्थियों को जानकारी प्राप्त कर अच्छा लगा तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि जागृत हुई। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा ऐसे कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर होता रहे ऐसा बच्चों ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त की 20 मई 2025 के समापन में बदायूं के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे की कार्तिक शर्मा, तनय रस्तोगी, ईशांक सिंह अरोरा, आयुषी, शिवांगी पांडे, गिरिधर वर्मा, तनिष्का वर्मा आदि उपस्थित रहे।
