Breaking News

पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित

सहसवान: बुधवार देर शाम लगी आग की चपेट में आकर गृहस्थी गंवा चुके गांव जामनी के अग्नि पीड़ित परिवार तिरपालों के नीचे और अन्य ग्रामीणों की जगह में शरण लिए हुए हैं। पीड़ित परिवारों के भोजन की व्यवस्था शुक्रवार को भी समाजसेवी डॉ आईपी सिंह, तिलक सिंह भारती, ताराचंद, डॉ स्वराज ग्राम प्रधान हुसैनपुर खेड़ा की ओर से की गई। इसके अलावा अन्य ग्रामीण भी अपने स्तर से अग्निपीड़ितों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।‌ एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चेक कल ही प्रदान कर दिए गए थे। आज इन लोगों के खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। इधर, स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग की टीमों ने शुक्रवार को भी गांव में ग्रामीणों और पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं। अग्निपीड़ित परिवारों के लोग दुखी मन के साथ अपने जले आशियानों के मलबे को समेट रहे हैं। इधर, नाते रिश्तेदार व अन्य गांवों के ग्रामीण भी पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। रिश्तेदारों को अपनी बरबादी की दास्तां सुनाते ग्रामीणों की आंखों से कभी आंसू छलक जाते हैं या उनके चेहरे पर हादसे की भयावहता का खौफ दिखने लगता है।
बता दें कि बुधवार रात आई तेज आंधी के दौरान तहसील क्षेत्र के गांव जामनी में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 69 आवासीय और दो गैर आवासीय घर जल कर नष्ट हो गए थे। आग बुझाने के लिए दो दमकल को 14 घंटे से अधिक का समय लगा था। इस हादसे में नौ पशुओं की जल कर मौत हो गई थी और आधा दर्जन पशु जल कर घायल हो गए थे। एक ग्रामीण भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस कर घायल हुआ था। इसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। आग से करीब 70 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हालात जाने और अग्नि पीड़ितों को राहत दिलाने के निर्देश दिए थे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिजली संविदा कर्मियों की आधी रात से शुरू हुई हड़ताल

सहसवान (बदायूं): बिजली संविदा कर्मियों की आधी रात से शुरू हुई हड़ताल ने पूरे कस्बे …

error: Content is protected !!