Breaking News

बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा ब्लू कैप्स को 85 रनो से हराया

बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा ब्लू कैप्स को 85 रनो से हराया

जगतपाल को दिया गया मैन ऑफ द मैच

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बेहटा चैलेंजर्स और बेहटा ब्लू कैप्स टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा ब्लू कैप्स को 85 रनों से हराकर मैच जीत लिया। बेहटा ब्लू कैप्स के कप्तान राजा वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले फीलिंडग करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बेहटा चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमें संजय ने 21, जगतपाल-57, अशोक-55 रनों की तूफानी पारी खेली। बेहटा ब्लू कैप्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि और शिवम ने दो-दो, शोभित और तेजवीर ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद 183 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान उतरी बेहटा ब्लू कैप्स ने 12 ओवर में 97 रनों के स्कोर ढेर हो गई। इस प्रकार बेहटा चैलेंजर्स की टीम ने इस मैच को 85 रनों से मैच जीत लिया। जिसमें रवित-19, शिवम-42, शोभित पुरी-तीन और राजा वार्ष्णेय ने दो रन बनाए। बेहटा चैलेंजर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जगतपाल ने महत्वपूर्ण तीन विकेट, ध्रुव वाष्र्णेय और चंदू ने दो-दो और अंकुर ने एक विकेट लिया। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जगतपाल को शानदार 57 रन और तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पूरी, शोभित पुरी, ईशु मिश्रा, लालमन कोहली, अंकित कुमार, राधाकृष्ण गुप्ता, समोदपुरी, नीरेश पुरी, भूरे सैफी, सुमित गुप्ता, पुलकित गुप्ता, मोनू गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, संदीप पुरी, विकास, प्यारेमियां आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन

_*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत एक गांव के मक्का के खेत में एक महिला का शव मिलने …

error: Content is protected !!