गुफरान चौधरी बने भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक सचिव
भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने गुफरान चौधरी को कादर चौक ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने की अपील की एवं किसानों की समस्याओं के संघर्ष एवं शीघ्र निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया साथ ही गुफरान चौधरी को कादर चौक ब्लॉक का सचिव बनाये जाने पर जनपद बदायूं से लेकर गाजियाबाद तक खुशी की लहर दौड़ गई सैकड़ो लोगों ने सचिव बनने पर मिष्ठान वितरण किया गया सैकड़ो लोगों ने बधाईयां दीं एवं फूल मालाएँ पहनाकर उनका स्वागत किया मुबारकबाद देने वालों में नूरपुर के प्रधान शफीक खान, रफ़ीक खान , अफसर खान, मिढ़ौली के उद्योगपति अकीला बक्श ,कमरूल खान , शाहिद खान, उघहेनी के पूर्व प्रधान रज्जन खाँ ,मुन्ना बेग राम विलास कश्यप , अमर सिंह , नरेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे