Breaking News

गुफरान चौधरी बने भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक सचिव

गुफरान चौधरी बने भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक सचिव

भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने गुफरान चौधरी को कादर चौक ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने की अपील की एवं किसानों की समस्याओं के संघर्ष एवं शीघ्र निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया साथ ही गुफरान चौधरी को कादर चौक ब्लॉक का सचिव बनाये जाने पर जनपद बदायूं से लेकर गाजियाबाद तक खुशी की लहर दौड़ गई सैकड़ो लोगों ने सचिव बनने पर मिष्ठान वितरण किया गया सैकड़ो लोगों ने बधाईयां दीं एवं फूल मालाएँ पहनाकर उनका स्वागत किया मुबारकबाद देने वालों में नूरपुर के प्रधान शफीक खान, रफ़ीक खान , अफसर खान, मिढ़ौली के उद्योगपति अकीला बक्श ,कमरूल खान , शाहिद खान, उघहेनी के पूर्व प्रधान रज्जन खाँ ,मुन्ना बेग राम विलास कश्यप , अमर सिंह , नरेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बदायूं की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक

Badaun शनिवार को पूर्व एजेंडा के अनुसार उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक …

error: Content is protected !!