Breaking News

समाजवादी पार्टी की मजबूत किलेबंदी की रणनीति तैयार

मिल्कीपुर उपचुनाव सीट किसी भी कीमत पर सपा गंवाने को तैयार नहीं

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीताने के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से ही कमर कस ली है।
पार्टी के विश्वस सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है पार्टी मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव उनके पुत्र सांसद आदित्य यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव व पासी समाज की अधिकता को देखते हुए पासी समाज के प्रदेश के सभी सांसदों को जैसे इंद्रजीत सरोज, पुष्पेंद्र सरोज, आरके चौधरी, प्रिया सरोज, तूफानी सरोज व मुस्लिम समाज से सांसद इकरा हसन संभल, विधायक यासर शाह, रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां बीकापुर के प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को मिल्कीपुर जीताने का जिम्मा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी से दे रखा है। बताया जा रहा है यह सारे नेता चुनाव की सूचना जारी होते ही मिल्कीपुर की सरजमीं पर नजर आएंगे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!!

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में FSDA की आलमबाग में छापेमारी!! बिना खाद लाइसेंस के …

error: Content is protected !!