Breaking News

भगवान बाल्मिकी प्रकट उत्सव की शोभायात्रा को पूर्वमंत्री आबिद व पालिका अध्यक्ष फात्मा ने दिखाई हरी झण्डी

बदायूं। आज मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री आबिद रजा व नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने रामायण रचियता भगवान श्री वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के मौके पर आरिफपुर नवादा से चलकर शहर के विभिन्न मार्गाे से गुजरने वाली शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वाल्मीकि समाज के सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्टेज पर उनका फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस बार भी पिछली बार की तरह शोभायात्रा के मार्गाे पर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा द्वारा कार्पेट डलवाई गई जो शहर में चर्चा का विषय रहा।
इस अवसर पर आबिद रजा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के द्वारा जो संदेश हमें दिया है उस पर चलने में ही हम सबका कल्याण निहित है।
इस अवसर पर नगर पालिका के सभासदगण अनवर खां, अनवर अंसारी, छोटा भाई, वाहिद अली, गिरीश शुक्ला, अबरार भाई व मोहतशाम सिद्दीकी, मोहमद मियां, साजिद नेता आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!